दुर्जय पासवान, गुमला:
यह खबर गुमला शहर वासियों के लिए काफी जरूरी है. खासकर वैसे लोगों के लिए, जो घर में ताला बंद कर कहीं जा रहे हैं. घर में चोरी न हो जाये, इसके लिए घर से निकलने से पहले अब लोग गुमला पुलिस को सूचना दें, ताकि पुलिस द्वारा घर की रखवाली की जा सके. क्योंकि गुमला शहर में चोरों का डर इस कदर है कि लोग कहीं आने-जाने का प्लान बदल रहे हैं. गुमला सदर पुलिस ने किसी के घर में चोरी न हो. इसके लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसमें लोग घर छोड़ने से पहले पुलिस को फोन कर सूचना दे सकते हैं. इससे पुलिस उस मुहल्ले में गश्ती कर घर की रखवाली कर सके. गुमला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा है कि जैसा की सभी लोग जान रहे हैं. गुमला में छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं.
जबकि गुमला पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गुमला हरविंदर सिंह का निर्देश पर थाना प्रभारी ने गुमला शहर के लोगों से अपील की है कि गुमला शहर में पुलिस द्वारा लगातार अच्छी पेट्रोलिंग मुहैया कराने की व्यवस्था के बावजूद कुछ चूक हो रही है. ऐसे समय में यदि कोई व्यक्ति अपने घर को बंद कर के कहीं बाहर जा रहे हैं, तो इस संबंध में थाना के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी दें. इसके लिए दो मोबाइल नंबर 9431706206 (सरकारी नंबर) और 9304382300 (थानेदार का निजी नंबर) जारी किया गया है. इन दो नंबरों पर आप जाने से पहले सूचना दे सकते हैं. साथ ही अगर रात में किसी को कोई संदेह हो. तो डायल 100 या 112 पर भी सूचना दे सकते हैं.
Also Read: झारखंड: गुमला में तीन लोगों ने फांसी लगाकर दे दी जान, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बताते चलें कि गुमला शहर में पुलिस की कार्रवाई से अधिक चोरों का शोर मचा हुआ है. हर तरफ चोरी की घटना की चर्चा हो रही है. यहां तक कि हर दिन शहर के व्हाटसएप ग्रुप में चोरी की घटना पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. इधर, शहर के गोकुल नगर में व्यवसायी के घर नौ लाख रुपये के नकद व जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस की गश्ती व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. गोकुल नगर के लोगों ने प्रभात खबर कार्यालय को फोन कर बताया है कि यह वीआइपी मुहल्ला है.
परंतु, कभी इस मुहल्ले में पुलिस की गश्ती नहीं होती है. रात को तो छोड़ दीजिये. दिन में भी पुलिस इस गोकुल नगर में नहीं घुसती है. लोगों का आरोप है कि गुमला पुलिस मुख्य सड़कों तक घूमती-फिरती नजर आती है. कभी भी रात को गली मुहल्लों में गश्ती करने नहीं घुसती है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं. गली-मुहल्ले में घुस कर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
9431706206 (सरकारी नंबर) और 9304382300 (थानेदार का निजी नंबर) कर सकते हैं सूचित