झारखंड : गुमला पुलिस को फिर मिली सफलता, अब 6 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर लजीम अंसारी ढेर

गुमला पुलिस को दो दिनों में दो बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर लजीम अंसारी को मार गिराया. छह लाख का इनामी सबजोनल कमांडर समेत अन्य नक्सिलयों के टोंगो सेमल बरटोली जंगल में आने की जानकारी पुलिस को मिली. इस दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में लजीम मारा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 9:24 PM

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला पुलिस को भाकपा माओवादी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. चैनपुर थाना के टोंगो सेमल बरटोली जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें छह लाख रुपये का इनामी सबजोनल कमांडर लजीम अंसारी मारा गया. लजीम पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख और एनआईए ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. लजीम के मारे जाने के बाद सबजोनल कमांडर रंथु उरांव व खुदी मुंडा सहित दो अन्य नक्सली भागने में सफल रहे. पुलिस इन चारों नक्सलियों को भी जंगल में घेरने में लगी हुई है.

गुमला पुलिस को दो दिन में दो बड़ी सफलता

गुमला में दो दिन में दो बड़ी मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. एक जून को पुलिस ने आंजन गांव में तीन लाख के इनामी सबजोनल कमांडर राजेश उरांव को मार गिराया था. राजेश के मारे जाने के बाद रंथु, लजीम और खुदी भाग गये थे. पुलिस इन नक्सलियों के पीछे लगी हुई थी. शुक्रवार की शाम को टोंगो जंगल में नक्सलियों का सामना पुलिस से हो गयी. इसके बाद दोनों और से दर्जनों राउंड गोली चली. जिसमें लजीम को गोली लगी और वह जंगल में ही ढेर हो गया. बैक-अप टीम के पहुंचने के बाद पुलिस ने लजीम के शव को देर रात जंगल से बरामद की. घटना स्थल से राइफल, गोली व अन्य सामान भी मिला है.

शैलेस तिवारी की हत्या कर सुर्खियों में आया था लजीम

गुमला थाना के पनसो गांव निवासी लजीम अंसारी ने खरका गांव निवासी समाजसेवी व पूर्व पत्रकार शैलेस तिवारी की हत्या कर सुर्खियों में आया था. इसके बाद लजीम पुलिस के साथ एक दर्जन से अधिक बार हुई मुठभेड़ में बचा है. लजीम ने कुरूमगढ़ थाना को उड़ाया था. इसके अलावा लजीम के इशारे पर ही पशु तस्करी व जंगलों से अवैध लकड़ी की कटाई भी होती थी.

Also Read: झारखंड : नक्सली राजेश के शव को गांव ले जाने से इनकार, गुमला में डैम किनारे हुआ अंतिम संस्कार

अचानक हुई मुठभेड़, दर्जनों राउंड चली गोली

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लजीम अपने साथी रंथु, खुदी व अन्य दो लोगों के साथ टोंगो के जंगल के समीप गांव में छिपा हुआ था. तभी पुलिस नक्सलियों की तलाश करते पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें नजीम वहीं पास ढेर हो गया. वह लुंगी व शर्ट पहने हुए था. कमर में गमछा बंधा था.

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा टोंगो

लंबे अरसे के बाद टोंगो का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अभी भी पुलिस फोर्स जंगल में है और भागे नक्सलियों की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन-चार नक्सली जंगल में छिपे हुए हैं. पुलिस की प्लानिंग है. रातभर नक्सलियों की तलाश की जायेगी. टोंगो व आसपास के जंगलों को घेरने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version