Jharkhand news: 15 लाख के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के घर पहुंची गुमला पुलिस, बंद घर में चिपकाया नोटिस
jharkhand news: 15 लाख का इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के घर पर गुमला के घाघरा थाना की पुलिस ने नोटिस चिपकाया. इस दौरान रवींद्र को जल्द सरेंडर करने वर्ना कुर्की जब्ती करने की बात कही गयी है. पुलिस पहले ही इनामी नक्सली की पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है.
Jharkhand Crime news: भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के घर गुमला जिला के घाघरा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के घर इश्तेहार चिपकाया है. जिसमें पुलिस ने रवींद्र से सरेंडर करने के लिए कहा है. सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती करने की जानकारी दी गयी है. हालांकि, जिस समय पुलिस ने इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के घर के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया गया, उस समय घर पर कोई नहीं था और घर का दरवाजा बंद था.
इनामी नक्सली रवींद्र गंझू की पत्नी को पुलिस ने पहले ही किया गिरफ्तार
बता दें कि फरवरी माह में लोहरदगा जिला के बुलबुल जंगल में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के बाद रवींद्र गंझू भाग निकला था, लेकिन पुलिस ने इनामी नक्सली रवींद्र की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जबकि रवींद्र के बेटे को पुलिस ने गुमला के रायडीह प्रखंड के एक गांव से बरामद कर रवींद्र की तलाश करने के लिए ले गयी थी. इसलिए जब पुलिस रवींद्र गंझू के घर पहुंची, तो वहां कोई नहीं मिला.
नक्सली रवींद्र पर 50 से अधिक मामले दर्ज
जानकारी के अनुसार, इनामी नक्सली रवींद्र गंझू गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिला में सक्रिय है. इन तीनों जिला में 50 से अधिक मामले नक्सली रवींद्र गंझू पर दर्ज है. घाघरा पुलिस ने भाकपा माओवादी इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के घर में शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में एसआई सूरज रजक ने बताया कि घाघरा थाना में भाकपा माओवादी रवींद्र गंझू के खिलाफ 2018 में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
Also Read: लोहरदगा के बुलबुल जंगल से भागे नक्सलियों की अब खैर नहीं, गुमला एसपी ने दी चेतावनी- सरेंडर करे या फिर मरे
इनामी नक्सली करे सरेंडर वर्ना होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई
इनामी नक्सली रवींद्र गंझू लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड के हेसल बांझीटोली का निवासी है. वह लंबे समय से फरार चल रहा है. जिसे लातेहार पुलिस द्वारा संपर्क कर उसके घर में इश्तेहार चिपकाया गया. एसआई ने बताया कि रवींद्र गंझू को तीन महीना के अंदर न्यायालय में प्रस्तुत होना है. नहीं होने पर कुर्की जब्ती निकाली जायेगी.
Posted By: Samir Ranjan.