16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलो अफीम बरामद

झारखंड की राजधानी रांची से सटे गुमला जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अफीम तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 किलो अफीम जब्त किया है. हालांकि, तस्कर को गिरफ्तार करने से पुलिस चूक गई.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला पुलिस ने नशा के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 10.80 किलो अफीम गुमला से बरामद हुआ है. पुलिस की मानें, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस 10 किलो अफीम की कीमत एक करोड़‍ रुपये है. गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई थाना के रेड़वा गांव के वीरेंद्र साहू द्वारा भारी मात्रा में अफीम की खरीद-बिक्री हो रही है. गुप्त सूचना पर तुरंत एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने रेड़वा गांव पहुंचकर सुनसान जगह पर स्थित वीरेंद्र साहू के घर में छापेमारी की. घर से पुलिस ने 8.95 किलो अफीम बरामद किया. वीरेंद्र साहू के ऑल्टो कार की जांच की गयी, तो उसमें से 1.13 किलो अफीम बरामद हुआ. पुलिस ने अफीम के साथ ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया है.

दीवार फांदकर भाग गया तस्कर वीरेंद्र साहू

पुलिस जैसे ही वीरेंद्र साहू के घर पहुंची, वीरेंद्र साहू तेजी से दीवार फांदकर भाग गया. हालांकि, पुलिस ने वीरेंद्र साहू को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अफीम की तस्करी करने वाला यह शख्स भागने में सफल हो गया. पुलिस ने वीरेंद्र को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि वीरेंद्र साहू अफीम लेकर अपने घर रेड़वा आने वाला है. पुलिस को इसकी सटीक सूचना मिली थी. इसलिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले से ही वीरेंद्र के घर की घेराबंदी शुरू कर दी थी. पुलिस घेराबंदी कर ही रही थी कि वीरेंद्र तेजी से ऑल्टो कार चलाते हुए अपने घर पहुंचा. इसके बाद तुरंत पुलिस घर के अंदर घुसी. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर वीरेंद्र फरार हो गया.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी

एसपी हरविंदर सिंह ने अफीम के तस्कर को पकड़ने के लिए गुमला पुलिस ने जिस टीम का गठन किया था, उसका नेतृत्व एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल कर रहे थे. टीम में इंस्पेक्टर एसएन मंडल, सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी, पुअनि संत कुमार मेहता, पुअनि भवेश कुमार, पुअनि अंजली टोप्पो, सअनि कृष्णा चौधरी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसपी ने कहा है कि टीम ने बेहतर काम किया है. टीम का काम प्रशंसनीय है. नशा के कारोबार को समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार काम करती रहेगी.

वीरेंद्र की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज : एसपी

एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि अफीम कहां से लाया गया. इसके तार कहां से जुड़े हैं. इसका पता लगाने के लिए तस्कर वीरेंद्र साहू की गिरफ्तारी जरूरी है. उसके गिरफ्त में आने के बाद स्पष्ट होगा कि अफीम की खरीद-बिक्री में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतना अफीम कहां से आया. इसका मुख्य सरगना कौन है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही वीरेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लेगी. इसके बाद नशे के कारोबार के और कई राज खुलेंगे.

Also Read: झारखंड: गुमला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 वर्षों से फरार माओवादी सोमरा उरांव गिरफ्तार
Also Read: झारखंड: गुमला में 35 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, गढ़वा व लातेहार से लाते थे नशीला पदार्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें