Loading election data...

छात्रों को एजुकेशन टूर पर भेजेगी गुमला पुलिस, छवि सुधारने में जुटे एसपी

गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला की पुलिस का नया अवतार दिखेगा. गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस की छवि बदलने के लिए विशेष योजना बनायी है. इस योजना के तहत पुलिस का अब जनता से सीधे जुड़ाव होगा. इसके अलावा जिले में संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पुलिस की भूमिका अहम होगी. गुमला पुलिस ने छात्रों को एजुकेशन टूर पर भेजने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2020 7:05 PM

गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला की पुलिस का नया अवतार दिखेगा. गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस की छवि बदलने के लिए विशेष योजना बनायी है. इस योजना के तहत पुलिस का अब जनता से सीधे जुड़ाव होगा. इसके अलावा जिले में संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पुलिस की भूमिका अहम होगी. गुमला पुलिस ने छात्रों को एजुकेशन टूर पर भेजने का फैसला किया है.

साथ ही स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त थाना, हरेक थाना क्षेत्र में एक-एक पर्यटक स्थल को चिह्नित कर उसका विकास करना, गरीबों को स्वरोजगार योजना से जोड़ने के अलावा सभी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन करेगी. एसपी और उनकी टीम गुमला पुलिस की छवि और जिला की तसवीर बदलने के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि गुमला नक्सल प्रभावित जिला है. अपराधी भी हैं. पिछड़ा क्षेत्र भी है. यहां गरीबी है. लोगों में जागरूकता की कमी है. इसके लिए गुमला पुलिस ने विशेष योजना बनायी है. उसके तहत जिले में पुलिस काम करेगी. नक्सल व अपराध को खत्म करने के अलावा जिले के हर उस गतिविधि में पुलिस की भूमिका अहम होगी. इसका लाभ गुमला जिला की जनता को मिलेगा.

Also Read: Jharkhand : अपहृत व्यवसायी की तलाश में निकली पुलिस टीम पर फायरिंग, थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल

उन्होंने कहा कि जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जीविका उपार्जन हेतु बकरी पालन, सूकर पालन, बत्तख पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन इत्यादि एसीए योजना के तहत कार्य प्रारंभ किया जायेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्टूडेंट को एजुकेशन टूर पर पुलिस ले जायेगी. इसके तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, इस क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने व गांव के विकास हेतु संचालित योजनाओं का बीडीओ व सीओ से समन्वय स्थापित कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी निष्पादन कराने का सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. पुलिस के सभी संवर्ग को आम जनता से विनम्र व्यवहार करने व उनसे मित्रवत आचरण करने के लिए कहा गया है.

एसपी ने कहा कि कोरोना एवं बच्चा चोरी की अफवाह के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. पौष्टिक आहार के बारे में आमजनों को बताया जायेगा. साथ ही परेड में शामिल होने की इच्छा रखने वालों को इसमें शामिल करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में सांस्कृतिक, खेलकूद इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन करायेंगे.

Also Read: आंध्र प्रदेश के मछली व्यापारी से दुमका में 20 लाख रुपये की लूट, पूर्णिया के रास्ते असम से लौट रहा था व्यापारी

एसपी ने कहा कि थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र से एक-एक पर्यटन स्थल को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया गया है. जुआ, डायन, अफवाह, शराब का सेवन इत्यादि के बारे में जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. स्वच्छ भारत के तहत सभी थाना एवं पुलिस केंद्र को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र रखने हेतु कार्रवाई करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा, ‘बदलाव आयेगा. परंतु जनता का भी सहयोग चाहिए.’

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version