एनिमिया मुक्त भारत में गुमला को झारखंड में प्रथम स्थान
गुमला जिला एचएमआईएस के सूचक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं एनिमिया मुक्त भारत इंडेक्स में प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून) माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड राज्य में प्रथम स्थान पर है.
गुमला जिला एचएमआईएस के सूचक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं एनिमिया मुक्त भारत इंडेक्स में प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून) माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड राज्य में प्रथम स्थान पर है. गुमला जिले को एनिमिया मुक्त भारत अभियान में 57.7 प्रतिशत की औसत उपलब्धि प्राप्त हुई है. गुमला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने बताया कि एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों में एनिमिया मुक्ति तथा गर्भवती माताओं के एनिमिया मुक्त मामले में गुमला जिले को पूरे झारखंड राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
एचएमआईएस द्वारा जारी सूचकांक के अनुसार गुमला जिले में गर्भवती माताओं को एनिमिया मुक्त मामले में 95.0 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हुई है. वहीं 06 माह से 59 माह के बच्चों के एनिमिया मुक्त मामले में 19.4 प्रतिशत तथा 05 से 09 वर्षीय बच्चों के बीच 23.5 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई है. गुमला जिले में वर्ग 06 से वर्ग 12 तक में पठन-पाठन करने वाले छात्राओं में एनिमिया मुक्त का 92.7 प्रतिशत है. एचएमआईएस द्वारा जारी सूचकांक के अनुसार वर्ष 2021-22 में गुमला जिले को औसत 57.7 प्रतिशत की उपलब्धि एनिमिया मुक्त भारत अभियान के क्षेत्र में मिला है.