गुमला : पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गयी सहिया की कर दी हत्या
बाहर से आये कोरोना के संदिग्धों का सर्वे कर रही सहिया की हत्या रविवार की शाम को कर दी गयी. घटना गुमला जिला स्थित चैनपुर थाना अंतर्गत सुखड़ी ग्राम की है. 50 वर्षीय सहिया कलारा कुजूर की हत्या कर दी गयी है. घटना रविवार शाम 5 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका कलारा कुजूर गांव में घूम-घूमकर बाहर से आये लोगों की सूची तैयार कर रही थी. इसी दौरान पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने के क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी.
दुर्जय पासवान
गुमला : बाहर से आये कोरोना के संदिग्धों का सर्वे कर रही सहिया की हत्या रविवार की शाम को कर दी गयी. घटना गुमला जिला स्थित चैनपुर थाना अंतर्गत सुखड़ी ग्राम की है. 50 वर्षीय सहिया कलारा कुजूर की हत्या कर दी गयी है. घटना रविवार शाम 5 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका कलारा कुजूर गांव में घूम-घूमकर बाहर से आये लोगों की सूची तैयार कर रही थी. इसी दौरान पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने के क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी.
Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड के बोकारो में 2 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में कोरोना से दूसरी मौत
सर्वे के दौरान सहिया ने देखा कि उसी के गांव के कामिल कुजूर व उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है. पति-पत्नी की लड़ाई झगड़े को देखकर इन दोनों के झगड़े को छुड़ाने की नियत से क्लारा कुजूर उन दोनों के बीच पहुंची और उनके झगड़े को खत्म करवाने का प्रयास करने लगी. जिससे कामिल आक्रोशित हो गया. उसने अपनी पत्नी से झगड़ना छोड़कर पास पड़े कुदाल से कलारा कुजूर के सिर पर घातक वार कर दिया. जिससे सहिया की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी.
सहिया की मौत के बाद ग्रामीण गुस्से में हैं. ग्रामीण आरोपी को पीटने पे उतारू थे, उस बीच घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी सुदामा राम, सहायक अवर निरीक्षक मदन शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक विजय राम सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतका के शव को अपने कब्जे में कर लिया और आरोपी को पकड़कर थाने ले गये.