गुमला : छठ पूजा के मद्देनजर बुधवार को एसडीओ राजीव नीरज व नप प्रशासक दिलीप कुमार ने शहर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने छठ तालाबों की साफ-सफाई करवाने का दिशा निर्देश दिया. इधर, नप प्रशासक द्वारा अपने कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों के बीच विभिन्न छठ तालाबों के साफ-सफाई कार्यों का विभाजन करते हुए 17 नवंबर तक सभी घाटों को पूर्ण रूपेण साफ कराने कोक कहा गया. मौके पर सीटी मैनेजर हिमांशु मिश्रा, हेलाल अहमद समेत अन्य मौजूद थे.
कामडारा. मिशन बदलाव कामडारा की तररफ से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मिशन बदलाव के सदस्य सह तोरपा पंसस जयमंगल गुड़िया ने कहा कि हमारे गुमला व खूंटी में प्रतिभा की फौज है. राज्य सरकार प्रतिभाओं को निखारने में ध्यान दें, तो राज्य की तकदीर व तस्वीर बदल सकती है. मैच टुरूंडू फुटबॉल क्लब व बिरसा क्लब के बीच खेला गया, जिसमे टुरूंडू क्लब ने दो गोल से विजयी रही. मौके पर मारवाड़ी बिरहोर, जॉन टोपनो, सुनील सुरीन, नमन टोपनो, जेम्स होरो, सिकंदर सिंह, राम बालक बड़ाइक, धनंजय साहू, आशीष सिंह मौजूद थे.
Also Read: झारखंड: गुमला में यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी, तीन लोगों की मौत, एक दर्जन घायल
प्रेस क्लब गुमला की तरफ से 16 नवंबर को दिन के 11 बजे से प्रेस क्लब कार्यालय सूचना भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी दास ने दी.