सड़क निर्माण में अनियमितता शिकायत पर गुमला एसडीओ ने की सड़क और नाली की जांच
जांच के बाद अधिकारियों ने काम में संतोष प्रकट किया. साथ ही कुछ लोगों द्वारा भ्रामक जानकारी वायरल करने की बात कही. एसडीओ ने जांच के दौरान सहायक अभियंता ए रहमान द्वारा सड़क के किनारे के भाग की मापी करायी. उन्होंने नवनिर्मित पीसीसी सड़क के दो स्थानों पर किनारे की मोटाई मापी.
जांच के बाद अधिकारियों ने काम में संतोष प्रकट किया. साथ ही कुछ लोगों द्वारा भ्रामक जानकारी वायरल करने की बात कही. एसडीओ ने जांच के दौरान सहायक अभियंता ए रहमान द्वारा सड़क के किनारे के भाग की मापी करायी. उन्होंने नवनिर्मित पीसीसी सड़क के दो स्थानों पर किनारे की मोटाई मापी. माप में एसडीओ ने संतुष्टि प्रकट की. हालांकि सड़क के बीचोंबीच कई स्थानों पर बने छोटे छोटे गड्ढों को भरने व उसकी मरम्मत करने का निर्देश एसडीओ ने संवेदक को दिया.
सहायक अभियंता ने कहा कि शिकायत के बाद जांच की गयी है. जांच में काम सही पाया गया है. कुछ लोग जान बूझकर परेशान करने के लिए भी शिकायत करते हैं. मौके पर पार्षद मोहम्मद रेहान, मोहम्मद शमीम खान, सलाहुद्दीन अंसारी, अफसर आलम कल्लू सहित कई लोग मौजूद थे.