29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : सेरेंगदाग सतकोनवा में नक्सली हमले के बाद एसपी की अगुवाई में एरिया डॉमिनेशन तथा सर्च ऑपरेशन जारी

विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आसपास के सभी क्षेत्रों में गुमला जिला पुलिस बल, लोहरदगा जिला पुलिस बल तथा सीआरपीएफ 158 के द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन तथा एरिया डॉमिनेशन चल रहा है.

गुमला के सेरेंगदाग सतकोनवा में नक्सली हमले की जांच के लिए एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. टीम में पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) मनीष कुमार व घाघरा के थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, एसएटी और सीआरपीएफ 158 की टीम शामिल है. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के अलावा एरिया डॉमिनेशन तथा सर्च ऑपरेशन चलाया. घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की. प्रत्यक्षर्शियों के बयान लिए. इसमें घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं हैं. आगे की कार्रवाई जारी है. शुरुआती जांच के बाद इस टीम का मानना है कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के रविंद्र गंजू दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है, ऐसा प्रतीत होता है. इस संबंध में घाघरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गुमला, लोहरदगा की पुलिस के साथ सीआरपीएफ चला रही सर्च ऑपरेशन

इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आसपास के सभी क्षेत्रों में गुमला जिला पुलिस बल, लोहरदगा जिला पुलिस बल तथा सीआरपीएफ 158 के द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन तथा एरिया डॉमिनेशन चल रहा है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इस कांड में संलिप्त दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: नक्सली जोनल कमांडर माठू लोहरा गिरफ्तार, गुमला के चैनपुर थाना में हमला करने में था शामिल
कंपनी के मैनेजर के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

बता दें कि भाकपा माओवादी संगठन ने सेरेंगदाग सतकोनवा में नौ जनवरी को आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. कंपनी के मैनेजर के बयान पर घाघरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. बताया कि 9 जनवरी की आधी रात के बाद करीब 1:30 बजे घाघरा थाना क्षेत्र के सतकोनवा पिकेट में अज्ञात भाकपा माओवादी दस्ते ने सेरेंगदाग माइंस क्षेत्र अंतर्गत भैंसबथान माइंस में खनन कार्य में लगी बीकेबी कंपनी के तीन हाईवा, M2 कंपनी के एक हाईवा, डॉल्फिन कंपनी के एक हाईवा, एक पिकअप वैन, व हाफ डाला बॉक्साइट गाड़ी (कुल 7 गाड़ियों) को जला दिया था.

Also Read: प्रभात खबर विशेष : गुमला में अब नक्सली अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं, बोले एसपी हरविंदर सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें