Loading election data...

गुमला : आठ किलो गांजा के साथ बिहार का तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गुमला पुलिस लगातार नशा के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस मुहिम के तहत घाघरा पुलिस ने बिहार राज्य के रोहतास नगर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. दीपक कुमार नशे का कारोबारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 12:44 AM

गुमला पुलिस लगातार नशा के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस मुहिम के तहत घाघरा पुलिस ने बिहार राज्य के रोहतास नगर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. दीपक कुमार नशे का कारोबारी है. उसके पास से पुलिस ने आठ किलो, 375 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. पूछताछ के बाद आरोपी दीपक को न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया. एसपी हरविंदर कुमार सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस ने कार्रवाई की. घाघरा के चांदनी चौक में संदिग्ध रूप से एक युवक के हाथ में एक बड़ा बैग को लेकर खड़ा रहने की सूचना मिलते पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर जब उसकी तलाशी ली, बैग में आठ किलो, 375 ग्राम अवैध गांजा के आठ पैकेट बरामद किया गया. पुलिस ने गांजे के साथ पकड़े गये युवक का नाम पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि दीपक कुमार है और वह रोहतास जिला (बिहार) का रहने वाला है. एसपी ने कहा कि गुमला जिले में ड्रग्स के मामले को लेकर एक पुलिस टीम सभी थाना में गठित की गयी है, जो नशे के कारोबारी में लिप्त कारोबारी को लेकर लगातार सफलता प्राप्त कर रही है.

Also Read: गुमला में सिर कटे शव की हुई पहचान, जानें क्यों डॉक्टरों ने कर दिया पोस्टमार्टम करने से इंकार

Next Article

Exit mobile version