17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: गुमला SP और DSP आपस में उलझे, रात में घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा, यहां जानें पूरा मामला

jharkhand news: लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गुमला एसपी और डॉ एहतेशाम वकारीब और मुख्यालय डीएसपी प्राण रंजन आपस में उलझ गये. इस दौरान तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. हालांकि, दाेनों पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार के विवाद होने की बात से इनकार किया है.

Jharkhand news: गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब और मुख्यालय डीएसपी प्राण रंजन रविवार की अर्द्धरात्रि को लॉ एंड ऑर्डर को लेकर आपस में उलझ गये. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को देख लेन की धमकी दी. डीएसपी रात को एसपी के आवास पहुंच गये. आवास में हंगामा किया. डीएसपी ने अपना कपड़ा खोलकर फेंक दिये. हल्की झड़प की भी सूचना है. एसपी आवास में डीएसपी गिरकर घायल हो गये. मामले को बढ़ते देख दूसरे पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला को किसी प्रकार शांत कराया. इसके बाद डीएसपी पैदल एसपी आवास से निकले और अर्द्धनग्न अवस्था में मुख्य सड़क पर बैठ गये. बाद में एक जवान ने तौलिया दिया. जिसे लपेटकर डीएसपी अस्पताल पहुंचे और अपने चोट का इलाज कराया.

Undefined
Jharkhand news: गुमला sp और dsp आपस में उलझे, रात में घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा, यहां जानें पूरा मामला 2
इस कारण बढ़ा विवाद

सूत्री से मिली जानकारी के अनुसार, रांची में एक राजनीति पार्टी की रैली होनी थी. एसपी ने डीएसपी को फोन कर गुमला शहर में विधि व्यवस्था संभालने के लिए फोन पर मौखिक आदेश दिया, लेकिन डीएसपी ने लिखित आदेश देने के लिए कहा. जिससे एसपी अपना आपा खो बैठे. फोन पर ही डीएसपी को कुछ शब्द बोल दिये. जिससे डीएसपी भी आक्रोशित हो उठे. वे रात करीब एक बजे एसपी आवास पहुंच गये. जहां दरवाजा को पीटा. फिर अंदर प्रवेश कर गये. एसपी आवास के बरामदे में काफी हो हंगामा हुआ. इसी दौरान डीएसपी ने अपना कपड़ा खोलकर फेंक दिये. डीएसपी के उग्र रूप को देखते हुए सार्जेंट मेजर, गुमला थानेदार एवं अन्य अधिकारियों को एसपी आवास रात में बुलाया गया. इसके बाद डीएसपी को एसपी आवास से बाहर निकाला गया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए डीएसपी

एसपी आवास से निकलने के बाद डीएसपी पैदल चलते हुए एनएच-78 जशपुर रोड पहुंचे. जहां वे बीच सड़क पर कुछ देर के लिए बैठ गये. अर्द्धनग्न देखकर एक व्यक्ति ने उन्हें तौलिया दिया. उन्हें समझाकर सड़क से हटाकर सड़क से किनारे लाया गया. कुछ देर तक सड़क के किनारे बैठे. इसके बाद वे पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉ गणेश राम ने इलाज किया. डीएस डॉ एके उरांव ने कहा कि डीएसपी रात को इलाज कराने आये थे. उनके कंधे पर चोट लगी है. रात को इलाज के बाद डीएसपी चले गये हैं.

Also Read: Jharkhand Crime news: पुलिसकर्मी बनकर पांच लाख के जेवर की ठगी, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी जमशेदपुर पुलिस रात को आपस में उलझे, सुबह में एक साथ चाय पी

रविवार की रात को एसपी व डीएसपी आपस में उलझ गये. इसके बाद सोमवार की सुबह को डीएसपी को मनाने का कार्यक्रम चला. फिर एसपी और डीएसपी ने आपस में बैठकर एक साथ चाय पिये. सोमवार को दिन में 1.16 बजे एसपी से फोन पर बात हुई. एसपी ने कहा कि रात को कुछ नहीं हुआ है. मैं अभी डीएसपी के साथ चाय पी रहा हूं.

प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी व डीएसपी ने खंडन किया

सोमवार को दिन के तीन बजे एसपी व डीएसपी ने संयुक्त रूप से एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. जहां दोनों अधिकारियों ने रात में किसी प्रकार के विवाद होने की बात से इनकार किया है. एसपी ने कहा कि रविवार की रात को डीएसपी से मेरी कोई मुलाकात और बात नहीं है. रात को कुछ नहीं हुआ है. वहीं, डीएसपी ने कहा कि एसपी से कोई विवाद नहीं हुआ है. हमलोग कल रात को मिले ही नहीं हैं. चोट व अस्पताल जाने के संबंध में कहा कि मैं गिर गया था. जिस कारण चोट लगी है. इसलिए मैं अस्पताल गया था. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने किसी प्रकार का सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें