Loading election data...

नक्सली मूवमेंट को लेकर गुमला एसपी ने दिये कई निर्देश, सभी पुलिस पिकेट में SDPO और इंस्पेक्टर करें कैंप

jharkhand news: गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने समीक्षा बैठक करते हुए नक्सली मूवमेेंट को देखते हुए कई दिशा निर्देश दिये. जिले के सभी SDPO और इंस्पेक्टर को अपने-अपने अधीनस्थ पुलिस पिकेट में कैंप करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 5:54 PM

Jharkhand news: गुमला जिले में बढ़ते नक्सली गतिविधि को देखते हुए एसपी डाॅ एहतेशाम वकारीब ने सभी एसडीपीओ व इंस्पेक्टर को अपने-अपने अधीनस्थ पुलिस पिकेट में कैंप करने का निर्देश दिया है. साथ ही नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने और CCA के प्रस्ताव की समीक्षा कर भेजने का भी निर्देश दिया गया है.

एसपी ने की समीक्षा

एसपी डाॅ वकारीब ने जिले के 18 थाना के थानेदार, एसडीपीओ, डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में क्षेत्र में सक्रिय अपराध, माओवादी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई व पुलिस द्वारा की जा रही कार्यों की समीक्षा भी की गयी.

एसपी ने दिये कई निर्देश

बैठक में एसपी डॉ वकारीब ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, कोरेक्स, गांजा आदि मादक पदार्थों की बिक्री करनेवाले एवं तस्करी करने वालों के अड्डों पर छापेमारी करते हुए उनको चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया है. साथ ही सभी दागियों और आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखकर सर्विलांस प्रोसिडिंग की कार्रवाई चलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Jharkhand news: दो मां के होते हुए भी अनाथों की तरह जी रहा 5 माह का राज कुमार, इस मासूम का क्या कसूर
जिले में अपराध रोकना पहली प्राथमिकता

उन्होंने वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अन्य अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को समय-समय पर स्थान बदल-बदल कर वाहन चेकिंग करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा अपराध एवं अपराधियों की सूचनाओं का आदान-प्रदान के लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने सीमावर्ती थाना क्षेत्र के प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. थाना स्तर में जितने भी एटीएम हैं, उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गयी है. जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है.

लोगों से मित्रवत व्यवहार करने का निर्देश

एसपी डॉ वकारीब ने कहा कि महत्वपूर्ण कांडों में त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कांडों का स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया. नक्सली, माओवादी, अपराधियों, उनके समर्थकों व सहयोगी की सूची बनाकर उनपर कड़ी कार्रवाई किया जायेगा. महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराध के प्रति संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करना है. थानेदारों को गांव में बैठक करने व लोगों से मित्रवत व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को एसपी ने सम्मानित किया.


रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Next Article

Exit mobile version