16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन करने का गुमला एसपी ने दिये निर्देश, 8 अस्थायी चेकपोस्ट की होगी स्थापना

Jharkhand News (गुमला) : गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) हृदीप पी जनार्दनन ने शुक्रवार को मुख्यालय डीएसपी, इंस्पेक्टर व जिले के सभी थानेदारों से ऑनलाइन मीटिंग किये. एसपी ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित बचाना है. इसके लिए जरूरी है, मिनी लॉकडाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन हो.

Jharkhand News (गुमला) : गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) हृदीप पी जनार्दनन ने शुक्रवार को मुख्यालय डीएसपी, इंस्पेक्टर व जिले के सभी थानेदारों से ऑनलाइन मीटिंग किये. एसपी ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित बचाना है. इसके लिए जरूरी है, मिनी लॉकडाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन हो.

एसपी श्री जनार्दनन ने कहा कि किसी की जान से बढ़कर कुछ नहीं है. इसलिए लोगों की जान बचाना पुलिस पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए अगर हमें कड़ाई भी करनी पड़े, तो जरूर करें. 16 मई से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जायेगा. जिसमें ई-पास के माध्यम से लोगों को यहां-वहां जाना है.

बिना ई-पास के लोग नहीं कर पायेंगे सफर

बिना ई-पास से अब लोग सफर नहीं कर सकते हैं. इसलिए निजी वाहनों से सफर करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. इसके लिए गुमला जिले में 8 स्थानों पर अस्थायी चेकपोस्ट का निर्माण किया जायेगा. जहां वाहनों से लोगों के आवागमन पर पूरी नजर रहेगी. एसपी ने लोगों से अपील किया है कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करें. अगर कहीं सफर करना है, तो ई-पास जरूर बना लें.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 18 प्लस टीकाकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए की वैक्सीन लगवाने की अपील
टीकाकरण को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी नजर

एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति कोरोना टीका को लेकर अफवाह फैलाता है उसपर कड़ी नजर रखें. अगर कोई अफवाह व लोगों को भ्रमित करते मिलते हैं, तो उन्हें पकड़कर जेल भेजे. एसपी ने कहा कि कोरोना टीका सुरक्षित है. सभी लोग टीका लें. कोरोना से अगर कोई हमें बचा सकता है, तो वह टीका है.

राशन, दवा समेत अन्य जरूरी चीजों की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई

एसपी ने कहा कि राशन सामग्री, दवा या अन्य कोई जरूरत की चीजों की कालाबाजारी होती है, तो थानेदार तुरंत कार्रवाई करें. जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसका पूरा ख्याल पुलिस अधिकारी रखें. राशन व दवा जरूरत की सामग्री है. जनता को सुलभ तरीके से ये सामग्री मिले. इसका पूरा ख्याल रखना है. कालाबाजारी करने वाले सावधान रहे. प्रशासन की नजर है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें