15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के एसएस हाई स्कूल मोड़ की बनेगी सड़क, एसडीओ ने दिया निर्देश

एसडीओ ने सरस्वती मेडिकल हॉल से डीएसपी रोड तक सटे सड़क की मरम्मत व सड़क के दोनों छोर में पेबर ब्लॉक लगवाने की बात कही. वहीं नाली के ऊपर टूटे स्लैब को बदलने के लिए कहा है.

शहर के एसएस बालक हाई स्कूल मोड़ की सड़क बनेगी. एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन बनाने का निर्देश इंजीनियर को दिया गया है. सड़क की स्थिति व लोगों को हो रही परेशानी का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. एसडीओ सह प्रभारी नगर परिषद के प्रशासक रवि जैन ने शहरी क्षेत्र के एसएस स्कूल गली की जर्जर सड़क का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने सरस्वती मेडिकल हॉल से डीएसपी रोड तक सटे सड़क की मरम्मत व सड़क के दोनों छोर में पेबर ब्लॉक लगवाने की बात कही. वहीं नाली के ऊपर टूटे स्लैब को बदलने के लिए कहा है. इसके लिए प्रशासक ने जूनियर इंजीनियर को एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन तैयार करने को कहा है.

एसडीओ ने कहा है कि सड़क की गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए. सड़क की मरम्मत मजबूत तरीके से हो, ताकि रोड की खराब हालत से लोगों को प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके बाद उन्होंने कचहरी मार्ग समेत अन्य सड़कों का अवलोकन किया और विशेष दिशा-निर्देश दिये. बताते चलें कि उक्त सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है. सड़क की खराब स्थिति की शिकायत लोगों ने प्रभात खबर से की थी. इसके बाद प्रभात खबर ने सड़क से हो रही परेशानी का समाचार प्रकाशित की थी.

खबर सात अगस्त को छपी थी. बारिश के कारण व 15 अगस्त की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण नहीं किया था. इधर, मौसम साफ होते प्रशासक ने सड़क का निरीक्षण किया गया. मौके पर सिटी मैनेजर हिमांशु मिश्रा, हेलाल अहमद, सहायक अभियंता ए रहमान वारसी व जेई सुनील उरांव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें