गुमला : 20 मवेशियों समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

चैनपुर थाना क्षेत्र की कातिंग पंचायत के बरटोली गांव से रविवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना पर 20 अवैध गोवंशीय पशुओं के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 5:41 AM
an image

चैनपुर थाना क्षेत्र की कातिंग पंचायत के बरटोली गांव से रविवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना पर 20 अवैध गोवंशीय पशुओं के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में फोरी निवासी एनामुल खान, जारी सिकरी निवासी शमसेर खान व कतरी गांव निवासी मुंतजीर खान शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि कातिंग गांव के रास्ते कुछ लोग गोवंशीय पशुओं को ले जा रहे हैं. इसके बाद चैनपुर थाना के एसआइ आलोक कुमार पुलिस दल-बल के साथ छापेमारी कर कार्रवाई की.

Also Read: गुमला : तीन युवकों ने कार सवार संग की मारपीट, गिरफ्तार

Exit mobile version