झारखंड : नये रूप में दिखेगा गुमला का पर्यटन स्थल गोबर सिल्ली, डीसी ने प्रस्ताव बनाने का दिया निर्देश

गुमला का पर्यटन स्थल गोबर सिल्ली जल्द ही नये रूप में दिखेगा. इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए डीसी ने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को इस क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2023 10:24 PM
an image

गुमला, जगरनाथ : गुमला के पालकोट स्थित पर्यटन स्थल गोबर सिल्ली जल्द ही नये रूप में दिखेगा. इसको लेकर डीसी सुशांत गौरव ने गुरुवार को गोबर सिल्ली का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को वहां की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की बात कहते हुए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है.

डीसी ने दिये प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश

डीसी ने पालकोट बीडीओ, स्पेशल डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारियों को वहां शौचालय निर्माण करने, पानी की व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग करने, वहां के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से आकर्षक रंगरोगन करने के लिए समन्वय बनाकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

हरियाली लाने के लिए लेमन ग्रास लगाने का निर्देश

वहीं, डीसी ने वहां की भूमि में लेमन ग्रास लगाने का भी निर्देश दिया. कहा कि लेमन ग्रास से आसपास हरियाली देखने को मिलेगी. साथ ही लेमन ग्रास की खुशबू से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और कीड़े मच्छर एवं जानवर भी परेशान नहीं करेंगे. डीसी ने जल्द से जल्द उक्त क्षेत्र में लेमन ग्रास लगाने का कार्य प्रारंभ करने और छोटे-छोटे चट्टानों के बीच अच्छी घास लगाते हुए उक्त स्थान को हरा भरा बनाने का निर्देश दिया.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत,गुमला में उद्योग की स्थापना कर पलायन रोकने में मदद की मांग

नये रूप में दिखेगा पर्यटन स्थल

इसके साथ ही डीसी ने वहां ट्रैकिंग प्वाइंट बनाने, हाई मास्ट लाइट लगवाने, बैंबू पेंट करने, तोरण द्वार बनाने, कूड़ेदान, सीसीटीवी कैमरा लगाने आदि लगाने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि गोबर सिल्ली को एक नया रूप दिया जायेगा. जहां पर्यटकों को हर प्रकार की प्राथमिक सुविधाएं प्राप्त होंगी. कहा कि गोबर सिल्ली को नया रूप देने के लिए योजनाबद्ध तरीके बदलाव किया जायेगा. उक्त बदलाव में प्रकृति एवं आसपास के जानवरों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. योजना तैयार होते ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, स्पेशल डिविजन के कार्यपालक पदाधिकारी, पालकोट बीडीओ समेत अन्य मौजूद थे.

Exit mobile version