गुमला शहर में नहीं हो रहा पानी सप्लाई पानी, आक्रोशित लोगों ने किया पीएचइडी का घेराव
गुमला शहरवासियों को सप्लाई पानी नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने पीएचइडी विभाग का घेराव किया. हालांकि सरकारी छुटटी रहने के कारण कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं थे. परंतु, लोगों के उग्र रूप को देखकर अधिकारी पहुंचे और पानी सप्लाई में आ रही परेशानी के बारे में लोगों को बताया.
गुमला शहरवासियों को सप्लाई पानी नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने पीएचइडी विभाग का घेराव किया. हालांकि सरकारी छुटटी रहने के कारण कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं थे. परंतु, लोगों के उग्र रूप को देखकर अधिकारी पहुंचे और पानी सप्लाई में आ रही परेशानी के बारे में लोगों को बताया. साथ ही सुचारू ढंग से गुमला में पानी सप्लाई होगी. इसके लिए विभाग द्वारा की जा रही पहल की जानकारी दी.
लोगों ने अधिकारियों को चेताया
इधर, आक्रोशित लोगों ने विभाग को चेताते हुए कहा है कि अगर विभाग पानी सप्लाई सुचारू ढंग से नहीं करता है तो मजबूरन विभाग में तालाबंदी की जायेगी और पीएचइडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को खदेड़ा जायेगा. कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार, अकील रहमान, महिला उपाध्यक्ष हेमावती लकड़ा, ओमप्रकाश साहू ने कहा कि पीएचइडी विभाग अपने रवैये में सुधार करे और शहर में सुचारू ढंग से जलापूर्ति करे. नहीं तो मजबूरन विभाग में तालाबंदी कर खदेड़ों अभियान चलाया जायेगा.
जल संकट में सुधार नहीं होगा उग्र आंदोलन
मिशन बदलाव महिला टीम की सचिव सैय्यदा खातून ने कहा कि अगर जल संकट की समस्या में सुधार नहीं किया गया तो मिशन बदलाव टीम उग्र आंदोलन करेगा. पिछले कई दिनों से गुमला नगरपरिषद के सभी इलाकों पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. पानी सप्लाई नहीं होने से पूरे नगर पीने के पानी की परेशानी झेल रहा है. मिशन बदलाव महिला नगर अध्यक्ष ज्योति कुमारी वर्मा ने कहा कि सप्लाई पानी बंद होने से 52 हजार आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बहुत ऐसे मुहल्ले है, जो ड्राइ जोन घोषित किया गया है. वहां पीने का पानी का ऊमीदें विभाग से जुड़ा हुआ है. अगर विभाग अपने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो विभाग में तालाबंदी भी किया जायेगा. महिला नगर सचिव ज्योति गोलरिया कुजूर ने बताया कि गुमला में पानी की सप्लाई नहीं होने से पूरा गुमला शहर के लोग परेशान हैं. प्रसाशन को ये सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है.
खबर छपते ही कुछ इलाकों में मिली पानी
प्रभात खबर में समाचार छपने ही प्रशासन ने कुछ इलाकों में पानी सप्लाई किया. परंतु, कुछ देर ही पानी मिल पाया. हालांकि अभी तक पानी सप्लाई सुचारू से करने का स्थायी समाधान नहीं हो सका है. न ही पीएचइडी विभाग के अधिकारी इस मुददे पर कुछ बोलने को तैयार है. जल संकट के मुददे पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता क्या पहल कर रहे हैं. अभी तक विभाग से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ विभाग द्वारा एनएच विभाग को कोसा जा रहा है कि पाइप फटने से पानी सप्लाई बंद है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला