धुर्वा में रेल लाइन के किनारे मृत मिला गुमला का युवक, पुलिस जांच में जुटी
तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया से सटे रेलवे लाइन के किनारे से धुर्वा पुलिस ने मंगलवार की सुबह 22 वर्षीय रंजीत इंदवार का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. थाना प्रभारी प्रवीण झा ने बताया कि रंजीत इंदवार गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्या गोपालपुर का रहने वाला था
हटिया (रांची). तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया से सटे रेलवे लाइन के किनारे से धुर्वा पुलिस ने मंगलवार की सुबह 22 वर्षीय रंजीत इंदवार का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. थाना प्रभारी प्रवीण झा ने बताया कि रंजीत इंदवार गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्या गोपालपुर का रहने वाला था. वह तुपुदाना में ठेकेदारी करता था और यहीं किराये के मकान में रहता था.
मृतक के भाई बबलू इंदवार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात रंजीत ने फोन कर अपने दोस्त गोरखनाथ को बुलाया अौर कहा कि जल्दी पानी पिला दो. मेरी मौत होने वाली है. यह सुन कर गोरखनाथ अपने दो दोस्त संदीप व मंगरा को लेकर रेल लाइन के किनारे पहुंचा, तो रंजीत जीवित था. वहीं से गोरख ने फोन कर हमें सूचना दी कि रंजीत की तबीयत बहुत खराब है. जब हमलोग वहां पहुंचे, तो रंजीत मृत मिला.
बबलू के अनुसार गोरखनाथ छत्तीसगढ़ का रहने वाला है अौर तुपुदाना में रह कर मजदूरी करता है. पुलिस गोरखनाथ, संदीप व मंगरा को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. बबलू इंदवार का यह भी कहना है कि रंजीत ने किसी व्यक्ति को नौकरी लगाने के लिए पैसा भी दिया था. इसलिए उसकी मौत संदेहास्पद है. थाना प्रभारी के अनुसार मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के जख्म का निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.