राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में दिखा गुमला की बेटियों का जलवा

झारखंड ने हरियाणा को हरा कर बना विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:16 PM

गुमला.

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हरियाणा के रोहतक में 22 से 27 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र उर्सुलाइन कॉन्वेंट गुमला की अंडर-17 आयु वर्ग की पांच बालिका खिलाड़ियों ने गुमला जिले का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता में देश भर से विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों की टीमें शामिल हुई थी. उक्त टीमों की झारखंड की टीम शामिल हुई थी. झारखंड की ओर से गुमला की फुल कुमारी होरो, सीमा टोप्पो, रीतू टोप्पो, रेबेका तिर्की व अंजीता कुजूर ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया. टीम ने विभिन्न राज्यों की टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल मुकाबले तक पहुंची और फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को 5-2 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. फाइनल मुकाबले में गुमला की पांचों खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में गुमला की पांच बालिका खिलाड़ियों ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम रहा कि झारखंड की टीम विजेता बनी. वहीं उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर हिरमीना लकड़ा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के वापस गुमला लौटने पर उनका स्वागत किया जायेगा.

राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में तीन बच्चों का चयन

गुमला.

डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला की तीन छात्राओं का चयन डीवीसी द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में हुआ है. डीवीसी के नोडल ऑफिसर डॉ संध्या दास ने बताया कि झारखंड के 176 विद्यालयों के 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें 100 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला की तीन छात्राओं क्रमशः ग्रुप ए में अद्वेता आहना मैती और रितु श्रेया, ग्रुप बी में जाह्नवी लाल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था. प्रतियोगिता ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 26 नवंबर को पलाश ऑडिटोरियम डोरंडा रांची में हुई थी. सभी योग्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी के साथ 2000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला. मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू ने तीनों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मौके पर शिक्षक पार्थ प्रतीम मैती समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे.

सॉलिटेयर स्कूल में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

घाघरा.

सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी मकरा घाघरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसका उद्घाटन घाघरा थाना के एसआइ कृष्णा कुमार ने मशाल जला कर किया. मुख्य अतिथि बीपीओ पुष्पा टोप्पो व कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बच्चों के बीच 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लांग जंप, हाई जंप, फायर जंप, बोरा रेस, कुर्सी रेस समेत कई तरह के प्रतियोगिताएं करायी गयी. बच्चों द्वारा खुद से खाने के समान बना कर स्टॉल लगाये गये, जिसका अवलोकन अतिथियों ने किया और खरीदारी की गयी. मौके पर विद्यालय की सचिव अंकिता श्री, प्राचार्य चंद्रकांत पाठक, अरुण गिरी, गौतम कुमार साहू, शोभन लोहरा, रूपेश साहू, आकाश साहू, सुरेश साहू मौजूद थे.

गुमला झारखंड आंदोलनकारियों व वीरों की भूमि : विधायक

गुमला.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादा स्व. सोना सोबरन की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर गुमला विधायक भूषण तिर्की ने नेमरा स्थित सोना सोबरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये. श्री तिर्की ने कहा है कि आज झारखंड राज्य की बागडोर स्व. सोना सोबरन के पोते हेमंत सोरेन के कंधे पर है. हेमंत सोरेन के पूर्वजों ने जिस प्रकार अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन किया. आज उसका परिणाम सामने है. हमें अलग झारखंड राज्य मिला. इसमें सोरेन परिवार का योगदान महत्वपूर्ण है. शिबू सोरेन ने अलग राज्य के लिए आंदोलन किया. आज झारखंड की जनता हेमंत सोरेन के साथ है. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में झारखंड राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन का साथ दिया और झारखंड के इतिहास में पहली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अवसर मिला है. भूषण तिर्की ने कहा है कि 2019 में जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी, तो कोरोना के कारण दो साल विकास के काम ठप रहे. इधर, जब कोरोना खत्म हुआ तो केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार ने राज्य को अस्थिर करने का प्रयास किया. इसके बाद भी आंदोलनकारी का बेटे ने राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने से न डिगे न डरे. इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिला. जनता ने भाजपा को नकार दिया.

सड़क व नाली बनाने की मांग को लेकर किया रोड जाम

गुमला.

सरनाटोली की नाली टूट गयी है और सड़क भी खराब है. नाली व सड़क में गड्ढा हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. साथ ही सड़क हादसे भी हो रहे हैं. बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर से बचने के क्रम में स्कूली छात्र टूटी नाली व खराब सड़क पर गिर कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, बच्चे के चोटिल होने पर स्थानीय महिलाएं आक्रोशित हो उठी. सड़क व नाली बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क में बांस-बल्ली लगा कर विरोध जताया है. महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क व नाली बनायी जाये, ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो सके. महिलाओं ने कहा कि डीएसपी रोड केदार बागान से नेट्रोडैम स्कूल जाने वाली सड़क जर्जर होने के कारण राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी होती है. सड़क से रोजाना सैकड़ों स्कूल के ऑटो, कार, जेसीबी व ट्रैक्टर गुजरते हैं, जिससे बगल में बनी नाली धंस गयी है. इससे सड़क भी टूट गयी. सड़क के किनारे नालियां खुली हुई हैं, जिससे आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है. मौके पर कमला शर्मा, ललिता देवी, गीत देवी, इंदु पुरी, नैना कुमारी, अंजू देवी, रेखा दास, प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी, शांति देवी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version