11वीं गुरुभक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट आज से

टूर्नामेंट में रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिले के 25 टीमें शामिल होंगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:38 PM

गुमला.

संत इग्नासियुस उवि गुमला के जुबली स्टेडियम में तीन दिवसीय 11वीं गुरुभक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसका उदघाटन 27 सितंबर और समापन 29 सितंबर को होगा. टूर्नामेंट में झारखंड राज्य के पांच जिलों की 25 टीमें भाग लेंगी, जिसमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिले की टीमें शामिल हैं. स्कूल के एचएम फादर मनोहर खोया ने कहा कि गुरुओं के सम्मान में संत इग्नासियुस हाई स्कूल द्वारा गुरुभक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 2011-12 में किया गया था. इसके बाद से लगातार प्रतियोगिता हो रही है. गुरुभक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट सेवानिवृत्त शिक्षकों को समर्पित है. शिक्षकों के सम्मान में प्रतिवर्ष गुरुभक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल की भावना को बढ़ाना है. इधर, प्रतियोगिता को लेकर जुबली ग्राउंड सज-धज कर तैयार है. 27 सितंबर की सुबह सात बजे से मैच शुरू हो जायेगा, परंतु इसका उदघाटन दिन के 10 बजे किया जायेगा. इस अवसर पर संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के सभी रिटायर्ड शिक्षक व शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया गया है. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रोविंस सेक्रेटरी ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के फादर फ्लोरेंस कुजूर होंगे. फादर मनोहर खोया ने बताया कि गुरुओं के सम्मान में संत इग्नासियुस हाई स्कूल द्वारा गुरुभक्ति मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 2011-12 में की गयी थी. बीते दो वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना काल में टूर्नामेंट नहीं हो पाया था. इसके बाद 2022 से फिर से टूर्नामेंट को सुचारू रूप से शुरू किया गया. प्रतियोगिता की अंतिम तैयारी को लेकर गुरुवार को स्कूल में शिक्षकों के साथ बैठक हुई. इसमें टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए आनेवाले खिलाड़ियों के रहने, भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श कर रणनीति बनायी गयी है. टूर्नामेंट में शामिल टीमें: आरसी मवि मारंगहादा, आरसी मवि सर्वदा, संत जेवियर स्कूल बुंडू, प्रभात तारा धुर्वा- ए, प्रभात तारा धुर्वा-बी इंग्लिश मीडियम, संत जेवियर स्कूल गुमला, संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला- ए, संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला- बी, संत जेवियर स्कूल डोरंडा- ए, संत जेवियर स्कूल डोरंडा- बी, आरसी मवि सोसो, आरसी मवि बारडीह, संत जोंस मवि रांची, संत जोंस इंग्लिश मीडियम स्कूल रांची, संत मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल सामटोली, लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल खूंटी, संत स्तानिसलास हाई स्कूल लोहरदगा, आरसी मवि नवाडीह, इनिगो मवि सापाराम, आरसी मवि टोंगो, संत पात्रिक मवि गुमला, संत मेरी हाई स्कूल सामटोली, संत जोसेफ मवि पतराचौली, आरसी मवि सोगरा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version