110 करोड़ से बनेगी हाड़ुप अौर सेरेंगदाग की सड़क

मिल चुकी है स्वीकृति

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:17 PM

गुमला.

बिशुनपुर प्रखंड के हाड़ुप, जालिम, इटकिरी, सेरेंगदाग की जिस खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार व नेताओं के गांव में घुसने पर रोक लगाने का निर्णय लिया था. दरअसल इन दोनों सड़कों की प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. संभवत: लोकसभा चुनाव के बाद इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. जानकारी के अनुसार बिशुनपुर प्रखंड के सेरका से केचकी भाया हाड़ुप जालिम तक 13.300 किमी पक्की सड़क बनेगी. इसकी लागत 28 करोड़ 27 लाख रुपये है. इस सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड द्वारा होगा. यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी. इसकी तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. वहीं इटकिरी से सेरेंगदाग माइंस तक सड़क का चौड़ीकरण करते हुए इसका नये सिरे से निर्माण होगा. यह सड़क 14.365 किमी बनेगी. इस सड़क को बनाने के लिए 81 करोड़ 93 लाख नौ हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति हुई है. यहां बता दें कि हाड़ुप गांव में छह गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर चार बूथों में वोट नहीं डालने का निर्णय लिया था. साथ ही नेताओं के गांव में घुसने पर भी रोक लगा दी थी. इधर, ग्रामीणों के आंदोलन के बाद पता चला कि जिस सड़क को बनाने की मांग को लेकर वह आंदोलनरत हैं. उस सड़क की पहले ही स्वीकृति हो गयी है. परंतु, चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के कारण टेंडर नहीं निकल सका. वहीं, जारी प्रखंड के कोरवा जनजाति के गांवों की सड़क को भी बनाने की योजना प्रशासन ने बनाया है. परंतु, अभी चुनाव आचार संहिता होने के कारण काम पर असर पड़ रहा है. ये सभी गांव घोर उग्रवाद प्रभावित हैं. उपायुक्त ने दो माह पहले इन सभी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से बैठक कर सड़क बनाने का आश्वासन दिया था.

Next Article

Exit mobile version