गुमला : गुमला जिले में बिजली विभाग का अजीब कारनामा है. एक ही घर में डबल मीटर लगा दिया गया है. यहां तक कि बिजली बिल भी डबल वसूला जा रहा है. विभाग द्वारा लाभुकों को डबल बिजली बिल थमा कर पैसा मांगा जा रहा है. बिजली बिल नहीं देने पर बिजली काटने की चेतावनी दी गयी है. यह मामला जिले के किसी एक गांव की नहीं है. बल्कि 100 से अधिक गांवों में इसी प्रकार का मामला है. बिजली विभाग द्वारा डबल बिजली बिल थमाये जाने से लाभुक परेशान हैं.
इसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग से की थी. जिसके बाद एक मीटर को हटा लिया गया. परंतु विभाग द्वारा इसके बाद भी डबल बिल भेजा जा रहा है. लाभुकों की माने, तो पुराना मीटर वर्षों पहले लगा था. परंतु इधर, कुछ माह बाद फिर एक नया मीटर बिजली विभाग द्वारा लगा दिया गया. इसके बाद विभाग द्वारा डबल बिजली बिल भेजा जाने लगा. जब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया, तो कुछ गांवों से एक-एक पुराना मीटर हटा दिया गया. अभी नया मीटर लगा है. इसके बाद भी डबल बिल मिलने से लोगों को मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही है.
भरनो प्रखंड के परवलख लोंडरा खास, अलगोरी, पालकोट प्रखंड के नाथपुर, पोजेंगा, गुमला प्रखंड के अंबवा, रायडीह प्रखंड के कटकायां, मोकरा, खेर्रा, कोचा, कितम, कांसीर, अमलिया, केमटे, सूपा, कुम्हरो, परसा, गुमला के बंगरू, सीसी, आंजन, फोरी, जारी प्रखंड के कोनकेल, कुटमा, भिखमपुर, जरडा गांव सहित करीब 100 गांव है.
जहां डबल मीटर लगाने के बाद डबल बिजली बिल लाभुकों को थमाया जा रहा है. हालांकि इसमें कुछ गांवों से एक मीटर हटा लिया गया है. वहीं सिसई प्रखंड के पुसो गांव के कई लाभुकों को एक ही मीटर पर तीन से चार बिजली बिल लाभुकों को थमाया जा रहा था. पुसो के लाभुकों के विरोध के बाद यहां सुधार कर दिया गया और एक मीटर पर अब एक ही बिजली बिल लाभुकों को दिया जा रहा है.