जांच के नाम पर ठेकेदारों को परेशान कर रहे हैं अधिकारी

दो वर्ष पहले पूर्ण काम की जांच विभागों द्वारा किया जाना गलत : अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:56 PM

गुमला. गुमला के अधिकारी विकास योजनाओं की जांच के नाम पर ठेकेदारों को परेशान कर रहे हैं. साथ ही जो योजना दो साल पहले पूरी हो गयी हैं, उस योजना की अभी जांच किये जाने का ठेकेदारों ने विरोध किया है. साथ ही विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों को ठेकेदारों ने चेताते हुए कहा है कि अगर बेवजह परेशान किया गया, तो मजबूरी में संवेदक संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. गुमला जिला संवेदक संघ के कार्यकारिणी व पदाधिकारी की बैठक मंगलवार को इंडोर स्टेडियम गुमला में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने की. अध्यक्ष ने कहा कि दो वर्ष पहले पूरे हो गये कार्य की जांच विभागों द्वारा किया जाना न्यायोचित नहीं है. उदाहरण के लिए गुमला पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य दो वर्ष पूर्व कर दिया गया था और सभी प्रकार की जांचोंपरांत विभागीय कार्य पूर्ण किया जा चुका है. परंतु दो वर्ष बाद भी संवेदक का पेमेंट नहीं हुआ है, जबकि पुस्तकालय सुचारू रूप से चल रहा है. पुस्तकालय में अभी सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. परंतु पुन: इस भवन की जांच करना गलत है. इस प्रकार से संवेदकों को परेशान करना किसी प्रकार से सही नहीं है. इसका संघ विरोध करता है. संवेदक पर किसी प्रकार की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं करेंगे. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संवेदक संजय बड़ाइक के इलाज के लिए आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया गया. संवेदकों ने मांग की कि विभाग द्वारा किसी भी कार्य को कराने से पहले स्थान का चयन कर कागजी प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद संविदा निकाले. मौके पर नीरज कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, यशवंत कुमार, बसंत कुमार साहू, मंटू सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार भगत, गोल्डन मिश्रा, सूचित पांडे, कौशल कुमार साहू, गोपाल शर्मा, अनमोल गुप्ता, अशोक कुमार, शुभम कुमार, पंकज कुमार, शोयब खान, मो कमरूद्दीन, संदीप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version