झांगुर गुट का हार्डकोर अपराधी लव चीक बड़ाइक गिरफ्तार
पुलिस ने पूछताछ करने के बाद भेजा जेल
बिशुनपुर.
बिशुनपुर पुलिस ने झांगुर गुट के हार्डकोर अपराधी लव चीक बड़ाइक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया. वह बिशुनपुर थाना कांड संख्या 28/2022 का आप्राथमिक अभियुक्त है. उसका घर चीरोडीह है. पुलिस ने बताया कि लव चीक बड़ाइक झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव का सहयोगी है. थानेदार राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में महुआटोली लौंगा गांव निवासी मंगलेश्वर उरांव को घर से निकाल कर धारदार हथियार से सिर काट कर हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में मृतक की पत्नी मनी देवी ने महुआटोली लौंगा निवासी मंगलदेव उरांव, बिमला कुमारी, झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव, सदस्य रमनू उरांव, संतू उरांव, अरविंद उरांव, अजय खड़िया, लव चीक बड़ाइक, सोहन असुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मंगलदेव उरांव, बिमला कुमारी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. साथ ही इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त सोहन असुर उर्फ सितवा असुर को इस कांड में रिमांड किया जा चुका है. वहीं रविवार को गुप्त सूचना मिली की झांगुर गुट के सक्रिय सदस्य लव चीक बड़ाइक चीरोडीह में है. इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए छापामारी दल का गठन कर पुलिस टीम चीरोडीह पहुंची, तो पुलिस को देखते हुए एक व्यक्ति भागने लगा. वह चीरोडीह आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर छुप गया. छापामारी दल ने घेर कर उसे पकड़ा. पकड़ाने पर उसने अपना नाम लव चीक बड़ाइक बताया. लव चीक बड़ाइक बिशुनपुर थाना में तीन मामलों का आरोपी है. छापामारी में थानेदार राकेश कुमार सिंह, एसआइ पवन कुमार राम, एसआइ प्रमोद कुमार, एसआइ शैलेश कुमार, एएसआइ राम प्रवेश प्रसाद, एएसआइ वीरेंद्र नारायण देव प्रसाद, आरक्षी पवन कुमार महतो, आरक्षी अरविंद कुमार दागी, आरक्षी नागेश्वर बैठा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है