16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या गुमला चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव में हुई है गड़बड़ी, 11 उम्मीदवारों ने की चुनाव रद्द करने की मांग

चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के चुनाव के 11 उम्मीदवारों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उम्मीदवार शशिप्रिया बंटी ने चेंबर चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी एवं मतगणना के संबंध में शिकायत की है

गुमला : चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के चुनाव के 11 उम्मीदवारों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उम्मीदवार शशिप्रिया बंटी ने चेंबर चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी एवं मतगणना के संबंध में शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि सत्र 2021-22 का गुमला चेंबर ऑफ कामर्स का चुनाव संपन्न कराया गया है.

उस चुनाव में मतदाता सूची एवं चुनाव के उपरांत मतगणना के क्रम में एक पक्ष को जिताने के लिए भारी मात्रा में गड़बड़ी की गयी है. इन गड़बड़ियों की सूचना पूर्व में एसीडीओ एवं मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखित में दी गयी थी. जिस पर एसडीओ ने भी स्वीकार किया कि मतदाता सूची में नामों की भारी गड़बड़ी है तो, चुनाव रद्द करा दिया जायेगा. इस पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने पूरी तैयारी एवं बड़ी राशि खर्च का हवाला देकर निष्पक्ष चुनाव करने का आश्वासन दिया. किसी प्रकार की बोगस वोटिंग नहीं होगी.

यह कह कर चुनाव पदाधिकारी ने एसडीओ को मना लिया. 19 सितंबर को जिस दिन चुनाव होना था. एसडीओ द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सभी 939 मत-पत्रों पर उनके द्वारा सूची के अनुसार सभी मत पत्रों पर हस्ताक्षर किया गया. उसके उपरांत चुनाव प्रारंभ हुआ. इसके बावजूद चुनाव में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने एक पक्षीय चुनाव कराना आरंभ कर दिया.

जिसके परिणाम स्वरूप कुछ मतदाताओं के द्वारा उनका वोट बोगस डालने के बाद जिनका वोट मार दिया गया था. उनको पुन: मतदान करने का अधिकार दे दिया गया. इस प्रकार एक ही फर्म के दो-दो मतदान कराया गया. इसके साथ ही चेंबर या किसी संविधान में यह अंकित नहीं है कि चुनाव में मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद एक चुनाव में मतदान प्रारंभ होने के बाद किसी फर्म या एवं व्यक्ति का चुनाव के दिन मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा जा सकता है. परंतु चुनाव पदाधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान अपने पद का दुरूपयोग करते हुए दूसरे पक्ष के टीम लीडर को सूचना दिये बगैर अनेकों फर्म एवं व्यक्तियों का नवीकरण करते हुए वोटिंग हॉल में जहां प्रत्याशियों का प्रवेश नहीं था.

उक्त वोटों को फर्जी रूप से वोट कर दिया गया. दूसरे पक्ष के बिना जानकारी के यह मत पड़ा जो मतगणना के समय भी यह जानकारी नहीं दी गयी. कितने लोगों का नवीकरण किया गया और उसकी मतगणना कर दी गयी. जो चुनाव प्रक्रिया में एक प्रकार की सरासर धांधली है. इस गड़बड़ी के अलावा सेंटर टेबल जहां कंप्यूटर लगाया गया था. जिसमें फाइनल जोड़ होता है, उसमें एक व्यक्ति को लगातार चार-पांच सालों से बैठाया जा रहा है. जिसका विरोध कुछ सालों से हो रहा है.

उक्त व्यक्ति को इस वर्ष विरोध के बावजूद बैठाया गया. जिससे इस वर्ष भी फाइनल रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. सभी गड़बड़ी के कारण नामी एवं बड़े व्यवसायी को साजिश के तहत हराया गया है. जिस प्रत्याशी का गुमला के व्यापारी एवं सामाजिक क्षेत्र में कोई पहचान नहीं था. ऐसे व्यक्ति को इन गलत एवं गड़बड़ी का लाभ देते हुए जिताया गया है. उन्होंने चुनाव परिणाम व चुनाव के बाद के प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है. आवेदन सौंपने वालों में विकास कुमार सिंह, विनित तिवारी, मनीष कुमार, आयुष अग्रवाल, अनुपमा कुमारी, रमेश कुमार चीनी समेत अन्य नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें