पालकोट(गुमला)
. पालकोट थाना की कुलूकेरा पंचायत के राजस्व ग्राम सिंजाग कुसमाजोर गांव निवासी चरण टोपनो 35 वर्षीय का शव पुलिस ने गांव के नदी के किनारे से कब्र खोद कर निकाला. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद अभी थाना में रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक माह पहले उसके ही रिश्तेदारों ने चरण की हत्या कर शव को नदी में गाड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में मृतक के चाचा कामिल टोपनो, दो भाई विश्राम टोपनो व विलसन टोपनो को गिरफ्तार किया है. तीनों को थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार एक माह पहले चरण के साथ उसके दोनों चचेरे भाई विश्राम, विलसन व चाचा कामिल के साथ झगड़ा हुआ था. मारपीट के बाद उस समय मामला शांत हो गया था. परंतु, उसके बाद से चरण टोपनो गायब था. परिजनों ने पालकोट थाना को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पालकोट थाना की पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो चरण टोपनो की हत्या कर शव को नदी के किनारे दफनाने की जानकारी मिली. पुलिस तीनों अभियुक्तों को लेकर नदी के किनारे पहुंच उनलोगों के निशानदेही पर शव को कब्र खोदकर निकाला गया. मौके पर बसिया सर्किल के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र राम व पालकोट थाना प्रभारी मो जहांगीर थे. पुलिस हिरासत में आये अभियुक्तों ने बताया कि झगड़ा होने के बाद उनलोगों ने शराब का सेवन किया. इसके बाद चरण को लाठी डंडा से मार कर हत्या कर दी और साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को नदी में गाड़ दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है