Loading election data...

गुमला के बसिया में स्वास्थ्य विभाग की पहुंची टीम, घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण किया शुरू

हर घर दस्तक, घर-घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम अब घर-घर जाकर कोरोना टीका लगाने का कार्य करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2021 1:35 PM

बसिया : हर घर दस्तक, घर-घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम अब घर-घर जाकर कोरोना टीका लगाने का कार्य करेगी. जानकारी बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि सरकारी संकल्प के आलोक में मंगलवार से अभियान शुरू किया गया है.

शत प्रतिशत सफलता हेतु आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम का हौसला बढ़ाने में सहयोग करें. एएनएम, सहिया, सेविका दीदी से संपर्क कर टीका का प्रथम व द्वितीय डोज अवश्य लें. अभियान की सफलता हेतु प्रखंड प्रशासन द्वारा जारी फोन नंबर व व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से संपर्क बनाने की अपील करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी कि इस कार्य हेतु प्रखंड क्षेत्र में 22 टीमों का गठन किया गया है.

इन टीमों के समक्ष एक ही लक्ष्य रखा गया है कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूट न सके. इसके लिए जन सहयोग का आह्वान करते हुए उन्होंने आम व प्रबुद्ध से आगे आकर उन लोगों को प्रेरित करने की अपील की.जिन्होंने किन्हीं कारणों से अभी तक टीका नहीं लिया है या द्वितीय डोज के प्रति उदासीनता बरते हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version