12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भारी बारिश में बहे मुन्ना लोहरा का सुराग नहीं, मौत के मुंह से निकले सगे भाई ने सुनायी दास्तां

Jharkhand News : झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में 2 दिनों से मूसलाधार बारिश के दौरान मुंदार नदी पार कर रहे सगे भाई चरवा लोहरा (25 वर्षीय) व मुन्ना लोहरा (28 वर्षीय) नदी की तेज धार में बह गए थे. चरवा लोहरा को गांव वालों ने बचा लिया था, लेकिन मुन्ना लोहरा अभी भी लापता है. खोजबीन जारी है.

Heavy rain in Jharkhand: झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में 2 दिनों से मूसलाधार बारिश के दौरान शनिवार शाम करीब 5 बजे हेलता पंचायत स्थित मुंदार नदी पार कर रहे सगे भाई चरवा लोहरा (25 वर्षीय) व मुन्ना लोहरा ( 28 वर्षीय) नदी की तेज धार में बह गए थे. हालांकि बहने के दौरान किनारे पर पहुंचे चरवा लोहरा को गांव वालों ने रस्सी के सहारे बचा लिया था और मुन्ना लोहरा नदी की तेज धार में बहता चला गया, जिसका अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन गांव वालों के सहयोग से संभावित जगहों पर मुन्ना को ढूंढने में जुटा है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. अंचलाधिकारी धनंजय पाठक ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. मुन्ना को ढूंढने में टीम की मदद ली जाएगी.

नदी पार करने में बहा मुन्ना

रविवार सुबह गांव वालों के साथ अंचलाधिकारी धनंजय पाठक एवं थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने मुंदार नदी से लेकर बड़ी कोयल नदी रोल एवं चटकपुर व चोरकाखाड कोयल नदी की संभावित जगहों पर पहुंचकर मुन्ना को ढूंढने का प्रयास किया. अब तक उसका सुराग नहीं मिल सका है. आपको बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार से शनिवार तक 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान मुंदार गांव निवासी दो सगे भाई मुन्ना लोहरा एवं चरवा लोहरा नदी पार कर रहे थे, तभी नदी में पानी के तेज बहाव में छलटा पुल से फिसल कर नदी में गिर गए, जिसके बाद दोनों ने नदी के बीच एक चट्टान का सहारा लेकर खुद को बचाने का प्रयास किया, परंतु गांव व मुख्यालय नदी से दूर होने के कारण समय से मदद नहीं मिल सकी. गांव वाले जब नदी के पास पहुंचे तो नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और गांव वालों के देखते-देखते दोनों भाइयों को नदी की तेज धार ने अपनी चपेट में ले लिया. बहने के दौरान चरवा किसी तरफ नदी के किनारे लगा, तभी गांव वालों ने रस्सी फेंक कर उसे बचा लिया. हालांकि इस घटना में मुन्ना नदी की तेज धार में बह गया, जिसकी खोजबीन जारी है.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, मुंदार नदी में बहे दो सगे भाई, ग्रामीणों ने एक को बचाया, एक भाई लापता

हाथ छूटते ही बह गया मेरा भाई

बहने से बचा चरवा लोहरा ने बताया कि हम लोग मंजीरा गए थे, जहां से लौट रहे थे. उस वक्त नदी में पानी कम था. छलटा पुल के सहारे हम दोनों नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हुआ. हम लोग फिसल कर नदी में गिर गए, जिसके बाद एक चट्टान का सहारा लेकर हम दोनों भाई बैठे रहे, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ता गया और थोड़ी देर बाद हम लोग फिर नदी में बह गए. इस दौरान हम लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़े रखा था, परंतु कुछ दूर बढ़ने के साथ ही तेज रफ्तार पानी के कारण मेरे भाई से मेरा हाथ छूट गया और मैं तैरते हुए किनारे पहुंचा, जहां रस्सी के सहारे गांव वालों ने मुझे बचा लिया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू के चरवाडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

एनडीआरएफ टीम को दी गयी है सूचना

अंचलाधिकारी धनंजय पाठक ने कहा कि हम लोग ग्रामीणों के सहयोग से मुन्ना को ढूंढने का प्रयास हर संभावित जगहों पर कर रहे हैं, परंतु अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. मुन्ना को ढूंढने में टीम की मदद ली जाएगी.

रिपोर्ट: बसंत कुमार, बिशुनपुर, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें