13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में मदद को बढ़ रहे हाथ, युवा संगठन जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन व राशन

कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन से गरीब परिवार प्रभावित हुए हैं. परंतु इस संकट की घड़ी में गुमला के कई युवा संगठन गरीब व असहाय लोगों की मदद को आगे आये हैं. जहां जरूरत पड़ रही है. वहां भोजन, राशन, दूध व अन्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. मिशन बदलाव व महिला आरोग्य समिति द्वारा मंगलवार को गांधी नगर मुहल्ला में लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया.

दुर्जय पासवान 

गुमला : कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन से गरीब परिवार प्रभावित हुए हैं. परंतु इस संकट की घड़ी में गुमला के कई युवा संगठन गरीब व असहाय लोगों की मदद को आगे आये हैं. जहां जरूरत पड़ रही है. वहां भोजन, राशन, दूध व अन्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. मिशन बदलाव व महिला आरोग्य समिति द्वारा मंगलवार को गांधी नगर मुहल्ला में लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया.

Also Read: फेस सील से लैश होंगे कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्यकर्मी, SHG की महिलाएं कर रही निर्माण

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक-एक सदस्य को बुलाकर राशन बांटा गया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर और मदद करने का वादा किया है. वहीं, इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के बीच दूध व ब्रेड बांटने का निर्णय लिया गया है. मौके पर महिला आरोग्य समिति की पिंकी पासवान, सुमन देवी, सबीना खातून, पूनम देवी व मिशन बदलाव के प्रदीप कुमार, मणिकांत भगत, संदीप सोनी, पवन सोनी, आनंद कुमार महतो, पवन यादव, विक्की राम, विवेकानंद साहू सहित कई लोग थे.

बजरंग दल ने सूखा राशन बांटा

बजरंग दल गुमला के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गुमला नगर क्षेत्र के आंबेडकर नगर, ढोढरीटोली, पतराटोली व खोरा में लगभग 70 गरीब व असहायों के बीच सुखा राशन का वितरण किया. बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश सिंह ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे जिला में गरीबों के मदद कार्य में लगे हुए हैं. फिलहाल अभी 14 अप्रैल तक सभी क्षेत्रों में गरीब असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था करायी जायेगी. राशन वितरण में जिला सह मंत्री मनोज वर्मा, जिला सुरक्षा प्रमुख रविंदर सिंह, संयोजक विपुल गुप्ता, श्याम मंत्री, रामदेव सिंह, सुबोध गुप्ता, नवनीत राज, मनीष कुमार, विक्की शर्मा, सूरज केशरी, सुनील राम, दयाशंकर चौधरी, राजू सहित कई लोग शामिल थे.

गुरुकुल ने जरूरतमंदों को भोजन कराया

गुरुकुल संस्थान गुमला ने मंगलवार को पालकोट रोड, बेहराटोली, डुमरडीह, सोसो मोड़, महली टोली, जशपुर रोड, श्रीरामनगर, करौंदी, नायकटोली, सिलम आदि गांवों में लगभग 500 जरूरतमंद व असहायों सहित ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को भोजन, पानी व राशन सामग्री उपलब्ध कराया. संस्थान के निदेशक रविंद्र सिन्हा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्थान की ओर से जरूरतमंद, असहायों एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. भोजन वितरण में विजय कुमार, रोहित कुमार, प्रशांत मिर्धा, अनूपा कुमारी, सूरज सिंह, विकास कुमार, अमर कुमार, भंजन कर्मकार, मनोहर भगत, अंकित भगत, आकाश कुमार, अनूप कुमार आदि शामिल थे.

असहायों के बीच भोजन पैकेट का वितरण

जीवन संस्था व जिला प्रशासन गुमला ने मंगलवार को सिसई रोड, पालकोट रोड, जशपुर रोड व लोहरदगा रोड के 10 किमी तक के अंदर में घुमघुम कर लगभग 650 जरूरतमंद व असहायों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया. भोजन वितरण में जीवन संस्था के अनिकेत कुमार, कौशल मंत्री, सुमित चीनू साबू, सुभाष जायसवाल, दीपक गुप्ता, अमित कुमार सिंह, पवन जायसवाल, सचिन कुमार, पन्ना लाल साहू, सुमित केशरी, राहुल केशरी, लकी जायसवाल, विजय कसेरा, मयंक कुमार, कमलेश कुमार, विवेक गुप्ता, अमन वर्मा, पप्पू कर्मकार, विक्रम कर्मकार, विवेक गुप्ता, विवेक केशरी, नकुल राज, आदर्श कसेरा, नितिन कुमार, अमन गुप्ता, साकेत कुमार, इस्मित केशरी, सुभम राज, हर्ष कसेरा आदि शामिल थे.

दूध, पानी, बिस्किट व मास्क बांटे

गुमला के भक्त व्हाटसअप ग्रुप ने मंगलवार को भरनो व रांची में डयुटी पर तैनात पुलिस जवानों के बीच मास्क, पानी, बिस्किट का वितरण किया. ग्रामीण गुमला के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 450 घरों में आधा-आधा लीटर दूध का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को अपने हाथ को हमेशा साफ रखने एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घर पर ही रहने का अपील किया गया. वितरण में डॉक्टर सौरभ प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, आदित्य गुप्ता, शिशिर गुप्ता, ओम प्रकाश, बाबू लाल, मनीष गुप्ता, पंकज, आयुष, नवीन अग्रवाल, श्वेता गुप्ता, अजीत गुप्ता, बबलू राम, शंभु लाल गुप्ता व लता गुप्ता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें