Loading election data...

झारखंड की हेमंत सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड उपचार की दरें तय की, यहां जानें पूरी रेट चार्ट

Coronavirus in Jharkhand (रांची) : झारखंड की हेमंत सरकार काेरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, इस संकट की घड़ी में प्राइवेट हॉस्पिटल कोरोना संक्रमितों से अधिक पैसा ना ले, इसके तहत कोविड उपचार की दरें तय की है. निर्धारित दर से अधिक रकम लेने पर प्राइवेट हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. वहीं, हर दिन की दरों में पीपीई किट व सुरक्षा के अन्य उपकरण भी शामिल है. बता दें कि किसी प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा तय दरों से अधिक मांग करने पर आप हेल्पलाइन नंबर 104 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 4:48 PM
an image

Coronavirus in Jharkhand (रांची) : झारखंड की हेमंत सरकार काेरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, इस संकट की घड़ी में प्राइवेट हॉस्पिटल कोरोना संक्रमितों से अधिक पैसा ना ले, इसके तहत कोविड उपचार की दरें तय की है. निर्धारित दर से अधिक रकम लेने पर प्राइवेट हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. वहीं, हर दिन की दरों में पीपीई किट व सुरक्षा के अन्य उपकरण भी शामिल है. बता दें कि किसी प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा तय दरों से अधिक मांग करने पर आप हेल्पलाइन नंबर 104 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.


जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड उपचार के लिए निर्धारित दर

राज्य के रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद व बोकारो जिले के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, बिना वेंटीलीेटर के ICU और वेंटीलेटर युक्त ICU में कोविड उपचार के लिए दरें तय की गयी है.

हॉस्पिटल की श्रेणी : ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड : बिना वेंटीलेटर के ICU : वेंटीलेटर युक्त ICU
NABH : 8,000 रुपये : 10,000 रुपये : 12,000 रुपये
Non NABH : 7,500 रुपये : 9,000 रुपये : 11,500 रुपये

हजारीबाग, पलामू, देवघर, सरायकेला- खरसावां, रामगढ़ और गिरिडीह में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड उपचार के मरीजों के लिए निर्धारित कम तय की गयी है.

हॉस्पिटल की श्रेणी : ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड : बिना वेंटीलेटर के ICU : वेंटीलेटर युक्त ICU
NABH : 7,000 रुपये :8,500 रुपये : 11,000 रुपये
Non NABH : 6,500 रुपये : 8,000 रुपये : 10,500 रुपये

Also Read: गुमला जिले में 16 हजार में मात्र एक डॉक्टर, गांवों में इलाज की व्यवस्था नहीं, जानें स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल

इसके अलावा झारखंड के गुमला, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़, साहिबगंज, कोडरमा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, लोहरदगा, लातेहार, देवघर, दुमका, गोड्डा और गढ़वा जिले में NABH और Non NABH श्रेणी के प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, बिना वेंटीलेटर के ICU और वेंटीलीटर युक्त ICU में कोविड उपचार के लिए दरें निर्धारित की गयी है. झारखंड की हेमंत सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड उपचार की दरें तय की तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

हॉस्पिटल की श्रेणी : ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड : बिना वेंटीलेटर के ICU : वेंटीलेटर युक्त ICU
NABH : 6,000 रुपये : 8,000 रुपये : 10,500 रुपये
Non NABH : 5,000 रुपये : 7,500 रुपये : 9,000 रुपये

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version