झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा, टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले को मिलेगा दो करोड़ रुपये का इनाम
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ तथा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए इनाम दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि तीरंदाज दीपिका कुमारी को 50 लाख, कोमालिका बारी तथा अंकिता भगत को 20-20 लाख रुपए इनाम दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी, कोमालिका बारी एवं अंकिता भगत, कोच पूर्णिमा महतो तथा हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे.
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ तथा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए इनाम दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि तीरंदाज दीपिका कुमारी को 50 लाख, कोमालिका बारी तथा अंकिता भगत को 20-20 लाख रुपए इनाम दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी, कोमालिका बारी एवं अंकिता भगत, कोच पूर्णिमा महतो तथा हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे.
झारखंड के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. यहां के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. होनहार खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है. खिलाड़ियों की बेहतरी पर सरकार पैनी नजर है. मुख्यमंत्री ने पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप में देश का मान बढ़ाने वाली तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी को गोल्ड मेडल जीतने तथा टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने के लिए 50 लाख रुपए तथा विश्व कप तीरंदाजी में रिकर्व टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के उपलक्ष्य में अंकिता भगत तथा कोमोलिका बारी को 20-20 लाख रुपए इनाम दिए जाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को ओलिंपिक प्रतिभागी बनने पर ही 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जा रही है. आगामी 23 जुलाई 2021 से टोक्यो में प्रारंभ हो रहे ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखंड से चुनी गईं हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे को भी 5-5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश से बाहर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों एवं कोच का 15 लाख रुपए का बीमा कराया जाएगा, जिसका प्रीमियम सरकार भरेगी.
मुख्यमंत्री ने दीपिका कुमारी तथा उनके पति अतनु दास को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीरंदाजी विश्वकप में गोल्ड मेडल जीतना देश के लिए गौरव की बात है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपिका कुमारी, अंकिता भगत तथा कोमोलिका बारी ने झारखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री ने तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको मैं दोहरी शुभकामनाएं देता हूं. तीरंदाजी विश्वकप में गोल्ड मेडल जीतना झारखंड के लिए सुखद पल है. झारखंड की बेटियों ने विश्व में देश का मान बढ़ाया है.
Also Read: Cyber Crime In Jharkhand : 14 लाख रुपये से अधिक कैश के साथ जामताड़ा से साइबर अपराधी अरेस्ट
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तैयार नई खेल नीति राज्य के खिलाड़ियों को और आगे ले जाएगी. राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य के खिलाड़ी अन्य विकसित देशों के अनुरूप अपनी तैयारी कर सकें, इस निमित्त इन्हें आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाए. यहां के खिलाड़ियों को कैसे प्रमोट किया जाए इसके लिए मैं हमेशा चिंतित रहता था. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि अब राज्य का प्रधान सेवक बनने का मुझे मौका मिला है तो निश्चित रूप से मैं आपकी प्रतिभा को विश्व स्तर पर ले जाने का काम करूंगा. राज्य सरकार का वादा है कि आप जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का मनोबल कभी नहीं टूटने दिया जाएगा. आपको देश के बाहर खेलने में कोई समस्या अथवा दिक्कत हो तो आप बेझिझक खेल सचिव के साथ समन्वय स्थापित करें.
मुख्यमंत्री ने तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो की प्रशंसा कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करने में कोच की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रहती है. ओरमांझी से कुश्ती के क्षेत्र में उभरती हुई खिलाड़ी चंचला का भी जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर संभव चंचला को मदद करेगी. चंचला कुश्ती के क्षेत्र में मेडल जीतकर लाए इस निमित्त किसी भी तरह से उन्हें संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सभी जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर खेल के मैदान बनाए जाएं. इस दिशा में राज्य सरकार कार्य कर रही है. हॉकी खेलने वाले क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ बनाया जा रहा है. पिछले 15 सालों के बाद पहली बार राज्य में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के समक्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत, कोमोलिका बारी तथा कोच पूर्णिमा महतो ने पेरिस में हुए तीरंदाजी विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी सहित गोल्ड मेडल जीतने तक के अनुभव साझा किए. मुख्यमंत्री ने हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान तथा सलीमा टेटे से टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर चर्चा की तथा उनका हौसला अफजाई किया.
मौके पर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद और युवा कार्य मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. वर्चुअल माध्यम से उन्होंने कहा कि पर्यटन, कला, संस्कृति खेल-कूद और युवा कार्य विभाग हर संभव राज्य के खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा. मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद और युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल, खेल निदेशक जीशान कमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra