Jharkhand News : दिव्यांग कोई अलग इंसान नहीं हैं. वे भी हमारी तरह ही हमारे बीच के इंसान हैं. हमारा प्रयास है कि अन्य लोगों की तरह ही दिव्यांग भी नयी ऊंचाईयों को छुएं. ये बातें झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ एसएन पाठक ने शनिवार को गुमला नगर भवन में कहीं. वे शनिवार को जिला प्रशासन गुमला, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची, लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट निरामया अस्पताल एवं लायंस क्लब गुमला के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन में आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
कर रहा हूं गौरवान्वित महसूस
न्यायमूर्ति ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारा प्रयास है कि दिव्यांगजनों के लिए कुछ बेहतर किया जाये. कार्यक्रम में न्यायमूर्ति ने दिव्यांगजनों के बीच यंत्र चालित ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र और कृत्रिम अंग का वितरण किया. डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि इस प्रकार का शिविर आगे भी लगाया जायेगा और दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के हिसाब से ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र और कृत्रिम अंग सहित अन्य उपयोगी चीजें उपलब्ध करायी जायेंगी. मौके पर जिला जज संजय कुमार चंधरीयावी, एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब, डीडीसी हेमंत सती, एसडीओ रवि आनंद, डालसा के सचिव पार्थ सारथी घोष, डीएसडब्ल्यूओ सीता पुष्पा, विकलांग सहायता समिति रांची के अध्यक्ष रतन अग्रवाल, सचिव नेमीचंद अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, लायंस क्लब गुमला के अशोक जायसवाल, मुरली मनोहर प्रसाद, महेश कुमार गुप्ता, दामोदर कसेरा, पवन अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
रॉक गार्डन परिसर में पौधरोपण किया
गुमला नगर परिषद क्षेत्र के दुंदुरिया स्थित रॉक गार्डन में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉक्टर एसएन पाठक सम्मिलित हुए. न्यायमूर्ति श्री पाठक के साथ-साथ, पीडीजे, उपायुक्त सुशांत गौरव, एसपी एहतेशाम वकारीब, डीडीसी हेमंत सती, एसडीओ रवि आनंद, नगर परिषद अध्यक्ष दीप नारायण उरांव, उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने पौधरोपण किया. इस दौरान महोगनी, अशोक, कदम्ब, नीम, अमरूद आदि के पौधे लगाये गये. भ्रमण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने रॉक गार्डन के बारे में आगंतुक अतिथियों को संक्षिप्त जानकारी दी.
न्यायमूर्ति ने किया नवरत्नगढ़ का भ्रमण
राष्ट्रीय धरोहर नवरत्नगढ़ का शनिवार को न्यायमूर्ति डॉक्टर एसएन पाठक भ्रमण करने पहुंचे. भ्रमण में जिला जज संजय कुमार चंधरीयावी, डीसी सुशांत गौरव, एसपी एहतेशाम वकारीब, डीडीसी हेमंत सती, एसडीओ रवि आनंद, बीडीओ सुनीला खलखो, सीओ अरुणिमा एक्का, थानेदार आदित्य कुमार चौधरी शामिल थे. सर्वेक्षण विभाग द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बीडीओ द्वारा न्यायमूर्ति को जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा हस्त निर्मित चित्र देकर स्वागत किया गया. अतिथियों ने नवरत्नगढ़ क्षेत्र का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की. इस दौरान पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पुरातत्वविद अधीक्षण डॉ एसके भगत व समाजसेवी दामोदर सिंह ने नवरत्नगढ़ के इतिहास व महत्व से अतिथियों को अवगत कराया. मौके पर सर्वेक्षण विभाग के अभिषेक कुमार, मुखिया रवि उरांव, समाजसेवी वृंदा सिंह, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला