..थानेदार ने गलत किया, इसलिए वह सस्पेंड हो गया : सुखदेव
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पुसो थाना जाकर जितेंद्र लोहरा के संबंघ में जानकारी प्राप्त की
: लोहरदगा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने पुसो प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा से की मुलाकात किया. : सुखदेव भगत घटना की जानकारी ली. साथ ही कांग्रेस नेताओं से बैठक कर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली. मामला : कांग्रेस नेता को निर्वस्त्र कर पीटने का 18 गुम 7 में पुसो थाना पहुंचकर जानकारी लेते सुखदेव श्रागत 18 गुम 8 में बैठक करते कांग्रेस नेता प्रतिनिधि, सिसई कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पुसो थाना जाकर जितेंद्र लोहरा के संबंघ में जानकारी प्राप्त की. पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि थानेदार ने गलत किया था. इसलिए उसे सस्पेंड कर दिया गया. पुलिस सदा जनता की सुरक्षा के लिए है. बेवजह किसी को परेशान नहीं कर सकते. इसके बाद श्री भगत पहामु गांव पहुंचकर कांग्रेस पुसो मंडल अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा व उनके परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी प्राप्त की. उनलोगों का हौसला बढ़ाया. साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सुखदेव भगत ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. चाहे वह पुलिस प्रशासन ही क्यों न हो. तत्कालीन पुसो थाना प्रभारी द्वारा जितेंद्र लोहरा के साथ जो अमानवीय बरताव किया गया है. वह बर्दाश्त लायक नहीं है. थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. अभी वह सस्पेंड है. उन्होंने एसटी आयोग व मानवाधिकार आयोग में भी इसकी शिकायत करने की बातें कही. मौके पर जितेंद्र लोहरा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी, सिसई प्रखंड अध्यक्ष बैबूल अंसारी, आलोक कुमार साहू, कैप्टन लोहरा उरांव, शाहिद अहमद बेलू, सिसई उप प्रमुख निलेश उरांव, सचिदानंद उरांव, रजब अंसारी, बिहारी भगत, करीम अंसारी, दिलीप पहान, मंगरा उरांव, सुभाष उरांव, नइम अंसारी, देवीचरण उरांव, खजबुल खान, साजिद ओहदार, बेलस तिर्की, मोबिन अंसारी, बिरसा उरांव, महादेव उरांव, मंगलेश्वर उरांव, इमरोज अंसारी, विजय यादव, अलीम अंसारी, ओमप्रकाश उरांव, अहमद अंसारी सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है