गुमला में होलिका दहन संपन्न
गुमला में गुरुवार की रात को जगह-जगह होलिका दहन किया गया.

13 गुम 6 में बच्चों में है होली को लेकर उत्साह प्रतिनिधि, गुमला गुमला में गुरुवार की रात को जगह-जगह होलिका दहन किया गया. इस दौरान लोग पूरे श्रद्धा के साथ होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिये. जहां होलिका दहन की परिक्रमा कर खुशहाली की प्रार्थना किया. गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित श्रीशक्ति संघ मंदिर के पुजारी हरिशंकर मिश्रा ने कहा है कि होलिका दहन गुरुवार की रात्रि को धूमधाम से मनाया गया. होलिका दहन के बाद अब होली का उत्सव 15 मार्च शनिवार को मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय परंपरा के अनुसार होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. साथ ही भद्रा बीत जाने के बाद एवं रात्रि के समय होलिका दहन का विधान है. इस वर्ष पूर्णिमा 13 मार्च को दिन 10.02 से आरंभ होकर 14 मार्च 2025 को दिन 11:11 तक रहेगा. 13 मार्च 2025 को दिन 10:02 बजे से भद्रा आरंभ होकर रात्रि 10:37 तक रहेगा. शास्त्र नियम अनुसार फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा रात्रि का समय एवं भद्रा व्यतीत होने के कारण होलिका दहन का कार्यक्रम रात्रि 10:37 के पश्चात हुआ. वहीं होली चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा उदय कालीन को मनाने का नियम है. अतः होली का पर्व 15 मार्च 2025 दिन शनिवार को मनाया जायेगा. इधर, होली पर्व को लेकर गुमला में बच्चों में खासा उत्साह है. बच्चों ने होली पर्व को लेकर रंग व पिचकारी की खरीदारी की. गुरुवार को गुमला शहर के विभिन्न दुकानों में लोगों को खरीदारी करते देखा गया. वहां जगह-जगह पर लोगों ने होलिका दहन किया. होलिका दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल भी लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है