हेलीकॉप्टर में खराबी से पालकोट नहीं पहुंचे गृहमंत्री, मायूस लौटे हजारों लोग

भाजपा प्रत्याशियों व स्थानीय नेताओं ने सभा को किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:43 PM

पालकोट (गुमला).

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को सिमडेगा विस के पालकोट प्रखंड नहीं आये. इससे स्थानीय नेताओं व भाजपा प्रत्याशी ने सभा को संबोधित किया. इधर, गृहमंत्री के नहीं आने से हजारों भाजपा समर्थक मायूस नजर आये और वापस लौट गये. पालकोट प्रखंड स्थित काली मंदिर मैदान में भाजपा ने सिमडेगा विधानसभा व कोलेबिरा विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था. सभा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करने वाले थे. परंतु दोपहर में अचानक सूचना मिली कि अमित शाह के हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने के कारण पालकोट नहीं आ पायेंगे. इधर, दोनों विधानसभा से करीब 10 हजार भीड़ इकट्ठा हुई थी. अमित शाह के आगमन को लेकर सुबह 10 बजे से ही लोग काली मंदिर मैदान में बैठे हुए थे. इस तरह अंत में अमित शाह के नहीं आने से सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा के कार्यकर्ता मायूस थे. चूंकि दो दिन बाद बुधवार को सिमडेगा व कोलेबिरा सीटों के लिए मतदान होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद था. समारोह में सिमडेगा विस के प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, कोलेबिरा विस के प्रत्याशी सुजान जोजो, पूर्व विधायक विमला प्रधान, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, गुमला भाजपा अध्यक्ष विनय कुमार लाल, सिमडेगा अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, अमरजीत बालमिया, मंगल सिंह भोक्ता, शिव प्रसाद साहू, रामअवध साहू, सूरजदेव सिंह, गोपाल प्रसाद केसरी, प्रतिमा देवी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह, सूरज वर्मा, अरविंद सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता समेत सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा के आम जनता व पालकोट प्रखंड के आम जनता व पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version