गुमला में ऑनर किलिंग का मामला, पिता ने बेटी की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया, आरोपी पिता गिफ्तार
गुमला के सिसई क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को अरको जंगल में दफना दिया. लेकिन, ग्रामीणों में कानाफूसी हुई, तो पुलिस ने शव को खोज निकाला. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
Jharkhand News: गुमला में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. सिसई प्रखंड में प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में दफना दिया. पुलिस को जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को जंगल से बरामद किया, वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
घटना सिसई प्रखंड के पुसो थाना क्षेत्र के अरको गांव की है. जहां मंगरा उरांव ने प्रेम प्रसंग से तंग आकर अपनी 18 वर्षीय पुत्री की हत्या करीब एक सप्ताह पूर्व करके शव को अरको जंगल में दफना दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुसो थाना की पुलिस ने शव को अरको जंगल से बुधवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वहीं, मृतक के पिता मंगरा उरांव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पिता ने कबूला अपराध
इस संबंध में थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता ने बताया कि गांव में मंगरा उरांव द्वारा अपनी बेटी की हत्या कर शव को कहीं दफना देने की गांव में कानाफूसी व चर्चा पर चौकीदार की सूचना पर पुलिस द्वारा मृतका के घर जाकर छानबीन किया गया. मंगरा द्वारा बेटी के मेहमान जाने की बात बतायी गयी. सख्ती से पूछताछ में मंगरा ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी बेटी की हत्या कर एक सप्ताह पूर्व करने की जानकारी दी.
अरको जंगल से बरामद हुआ शव
आरोपी पिता ने कहा कि बेटी की हत्या के बाद शव को अरको जंगल में दफना दिया था, ताकि किसी को पता नहीं चल सके. लेकिन, धीरे-धीरे यह मामला पुलिस तक पहुंच गयी और बुधवार को मामला सबके सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जंगल में दफनाए शव को मजिस्ट्रेट सीओ अरुणिमा एक्का एवं एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल की उपस्थिति में बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.