डायन-बिसाही के आरोप में घर में घुसकर मारपीट
थाना में आवेदन कार्रवाई की मांग
गुमला. केओ कॉलेज गणेशपुर डीपा निवासी सांझो देवी ने गुमला थाना में आवेदन देकर डायन-बिसाही के आरोप में मारपीट की शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि 21 अप्रैल की रात 10 बजे पति के साथ घर में खाना खा रही थी. तभी गणेशपुर डीपा निवासी बंधन देवी, जागृति कुमारी, भगवती कुमारी व आरती देवी घर में घुस आये. जान से मारने की नीयत से चेहरे पर लोहे की रॉड से प्रहार किया. जिससे लहूलुहान होकर गिर गयी. पति व सास साबो देवी बचाने आये, तो उनलोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. कहा कि तुमलोगों के कारण ही मेरे पिता की मौत हो गयी है. तुम लोग डायन-बिसाही का काम करते हो. इसके बाद सभी घर का सामान तोड़-फोड़ करने लगे. पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा. साथ ही सोमवार की सुबह थाना आने के लिए कहा गया. सोमवार को थाना आने के क्रम में रास्ते में भी आरोपियों ने मारपीट की. जिसमें पति व सास को चोंटे आयी है. आरोपियों ने शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी है. इससे आशंका है कि आरोपी कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. आवेदन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.