कोरोना से जूझ रहे झारखंड में ब्लैक फंगस को लेकर कितना तैयार है हेमंत सोरेन सरकार, महामारी घोषित करने पर कब लगेगी मुहर, पढ़िए ताजा अपडेट
Black Fungus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड अभी कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ ही रहा है कि ब्लैक फंगस (Black fungus) ने और परेशानी बढ़ा दी है. 24 मई को होने वाली कैबिनट की बैठक में इसे महामारी घोषित किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि हेमंत सोरेन सरकार इसे लेकर अलर्ट मोड पर है. राजधानी रांची के रिम्स में ब्लैक फंगस को लेकर अलग वार्ड बनाया गया है. अभी तक राज्य में ब्लैक फंगस के 27 मरीज पाये गये हैं.
Black Fungus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड अभी कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ ही रहा है कि ब्लैक फंगस (Black fungus) ने और परेशानी बढ़ा दी है. 24 मई को होने वाली कैबिनट की बैठक में इसे महामारी घोषित किया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि हेमंत सोरेन सरकार इसे लेकर अलर्ट मोड पर है. राजधानी रांची के रिम्स में ब्लैक फंगस को लेकर अलग वार्ड बनाया गया है. अभी तक राज्य में ब्लैक फंगस के 27 मरीज पाये गये हैं.
झारखंड में ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इसे महामारी घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार को इस संदर्भ में प्रस्ताव भेज दिया गया है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि 24 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे महामारी घोषित करने पर मुहर लग सकती है.
झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान हैं. इस बीच ब्लैक फंगस से मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इसे महामारी घोषित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेज दिया है. जल्द ही इस पर मुहर लगने की संभावना है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. ब्लैक फंगस से निपटने को लेकर रांची के प्रसिद्ध अस्पताल रिम्स में अलग वार्ड बनाया गया है. जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस के झारखंड में अब तक 27 केस सामने आये हैं. इनमें रिम्स में 18 मरीज पाये गये हैं. ब्लैक फंगस से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra