23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के चैनपुर में सरकारी योजनाओं में भारी गड़बड़ी, बीडीओ ने दिये जांच के आदेश

चैनपुर प्रखंड की बेंदोरा पंचायत में 14वें व 15वें वित्त आयोग की योजना में भारी गड़बड़ी हुई है. यहां सरकारी योजनाओं में सरकारी राशि की लूट हुई है. एक लाख की योजना को पांच हजार रुपये में कंप्लीट करा दिया गया.

चैनपुर प्रखंड की बेंदोरा पंचायत में 14वें व 15वें वित्त आयोग की योजना में भारी गड़बड़ी हुई है. यहां सरकारी योजनाओं में सरकारी राशि की लूट हुई है. एक लाख की योजना को पांच हजार रुपये में कंप्लीट करा दिया गया. दर्जन भर ऐसी योजना है. जिसमें लाखों रुपये का खेला हुआ है.

हालांकि प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद चैनपुर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बेंदोरा में हुए काम की जांच करने का निर्देश दिये हैं. बीडीओ ने बीपीआरओ रामकुमार यादव, सहायक अभियंता चैनपुर, कनीय अभियंता उज्जवल मिंज व मुखिया बेंदोरा को पत्र प्रेषित कर बेंदोरा पंचायत में 14वें व 15वें वित्त आयोग की योजना में हुई गड़बड़ी की जांच करने का निर्देश दिया है.

पत्र में कहा है कि बेंदोरा पंचायत के पंचायत सचिव, भेंडर द्वारा बिचौलिया के माध्यम से गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं कार्य से अधिक राशि निकासी करने का मामला भी है. अभिलेख आदि का संधारण नहीं किया गया है. इस निमित्त आप सभी को निर्देश दिया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर कार्य स्थल की जांच कर उपरोक्त योजना द्वारा संचालित योजनाओं का जांच कर अविलंब रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें