मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा : डीइओ
भारत स्काउट एंड गाइड का दीक्षांत समारोह संपन्न, 87 बच्चियों ने ली दीक्षा
गुमला
. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला में शनिवार को भारत स्काउट एंड गाइड गुमला का दीक्षांत समारोह हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नूर आलम खां व विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त मोहम्मद साजिद, सचिव राजेश कुमार राय व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर हिरमीना लकड़ा ने दीप जला कर व भारत स्काउट एंड गाइड का ध्वजारोहण कर किया. मौके पर नूर आलम खां ने कहा कि हमारे जीवन के लिए सबसे जरूरी अनुशासन है. यह एक ऐसा माध्यम है, जिसका अनुसरण करते हुए हम अच्छा जीवन जी सकते हैं और दूसरों को भी बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. भारत स्काउट एंड गाइड सबसे पहले आपको अनुशासन सिखाता है, फिर मानव सेवा करना सिखाता है. कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है. जब आप किसी की सेवा करते हैं, तो आप दिल से खुशी महसूस करते हैं. मानव सेवा करने से सबसे बड़ी खुशी मिलती है. आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आप भारत स्काउट एंड गाइड का हिस्सा बन रही है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता है. सफलता करने के लिए आपको ईमानदारी से मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने मिशनरी संस्थाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में जो मिशनरी संस्थाएं हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है. हमारे क्षेत्र में भी उर्सुलाइन स्कूल है. स्कूल में बच्चियां नामांकन के लिए लालायित रहती हैं. यह इसलिए होता है कि स्कूल की सारी व्यवस्थाएं अच्छी होती हैं. प्रधानाध्यापिका सिस्टर हिरमीना लकड़ा ने गाइड संगठन की स्थापना की जानकारी देते हुए कहा कि सन् 1910 ईस्वी में ब्रिटेन में मेडन फावेल व उसकी बहन एटलस फावेल ने संगठन की स्थापना की थी. यह संगठन युवतियों व महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है. संगठन का उद्देश्य युवतियों व महिलाओं में नेतृत्व क्षमता, शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास करना है. यह संगठन अनुशासन सिखाने के साथ चरित्रवान व ईमानदार बनाता है. समारोह में कुल 87 छात्राओं ने भारत स्काउट एंड गाइड की दीक्षा ली. अतिथियों ने बच्चियों को गले में भारत स्काउट एंड गाइड का स्कार्फ पहनाने के बाद शपथ दिला कर दीक्षा दिलायी. मौके पर सिस्टर मरियम मधुरा, सिस्टर सुमित्रा टेलगा, सिस्टर कुमुदनी सोरेंग, सिस्टर अलेक्सिया, भूषण कुमार, कनक रश्मि, राधा रानी, क्रेसेसिया केरकेट्टा, प्रीस्किला एक्का, करुणा कुजूर, मृदुला केरकेट्टा, फबियाना तिर्की, तारामनी एक्का, सोशन एक्का, प्रियंका, रश्मि मिंज, रीता रश्मि बिलुंग, मालती सुषमा लकड़ा, सुलेखा कुमार आदि मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है