झारखंड: नाबालिग छात्रा को दिल्ली में 1 लाख में बेचने व दुष्कर्म करने के दोषी मोइन खान को 14 साल कारावास की सजा

घटना 20 अगस्त 2017 की है. घटना के समय पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा थी. पीड़िता अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी. उसी दौरान मोइन खान उर्फ शमीम खान अपनी बाइक से आया और बोला कि चलो तुम लोगों को स्कूल छोड़ देते हैं. इसके बाद दोनों बच्चियां मोइन की बाइक पर बैठ गयीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 7:33 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला व्यवहार न्यायालय के एडीजे-चार सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो अंजनी अनुज की अदालत ने 14 साल की नाबालिग को दिल्ली में एक लाख रुपये में बेचने व दुष्कर्म के दोषी जामटोली बसिया निवासी मोइन खान उर्फ शमीम खान को 14 साल कठोर कारावास की सजा सुनायी. आरोपी को 370(5) नाबालिग की तस्करी मामले में 14 साल कठोर कारावास व 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर 18 माह अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी पड़ सकती है. पोक्सो अधिनियम 2012 की धारा-चार आर/डब्ल्यू/एस तीन के तहत 10 साल की कठोर कारावास व 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर 12 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से विशेष अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी की.

दिल्ली ले जाकर किया था दुष्कर्म

घटना 20 अगस्त 2017 की है. घटना के समय पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा थी. पीड़िता अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी. उसी दौरान मोइन खान उर्फ शमीम खान अपनी बाइक से आया और बोला कि चलो तुम लोगों को स्कूल छोड़ देते हैं. इसके बाद दोनों बच्चियां मोइन की बाइक पर बैठ गयीं. आरोपी दोनों बच्चियों को स्कूल नहीं छोड़ कर दूसरी दिशा में ले जा रहा था और कहने लगा कि तुम दोनों को दिल्ली में महीना 10-10 हजार रुपये में काम लगा देंगे. जब दोनों बच्चियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद दोनों बच्चियां डर से कुछ नहीं बोलीं. दोनों को दिल्ली ले गया और एक बच्ची को दूसरे कमरे में लगा दिया जबकि पीड़िता को अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया.

Also Read: झारखंड के खूंटी में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी पलटने से ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

एक लाख में दिल्ली में बेचा था

23 अगस्त 2017 को दिल्ली के एक मकान में ले गया और वहां काम में लगा दिया. जब पीड़िता रोने लगी तो उस मकान मालकिन ने कहा कि मोइन ने तुम्हें पांच साल के लिये मुझे एक लाख में बेच दिया है. जब पीड़िता इसका विरोध की तो, मोइन खान वहां आकर पीड़िता को अपने ऑफिस ले गया. जहां उस रात भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और अगली सुबह मोइन वहां से भाग गया. इसके बाद उस ऑफिस में रायडीह की एक महिला थी. जिसके माध्यम से पीड़िता अपने गांव पहुंची. इधर, पीड़िता अपने गांव पहुंच कर आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की और उसके साथ गयी उसकी सहेली को खोजने की मांग की. पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि उसकी सहेली को आरोपी कहां बेचा है. इसकी जानकारी उसे नहीं है.

Also Read: नीति आयोग की शासी परिषद् की बैठक में बोले सीएम हेमंत सोरेन, MSME में अधिकतम 40 फीसदी की जा रही सब्सिडी

Exit mobile version