गुमला का मानव तस्कर आजाद आलम गिरफ्तार, दो युवतियां मुक्त, बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में था आरोपी
तलाशी लेने के क्रम में आजाद आलम के घर के कमरा खुलवाने पर अंदर दो लड़कियों को बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों लड़कियों ने बताया कि आजाद आलम की शादी हुटार गांव में जगदीश भगत की बेटी संध्या कुमारी से हुई है. जिस कारण आजाद आलम का हुटार गांव आना-जाना होता था. जिसके कारण उससे हम लोगों का परिचय व जान पहचान हुआ था. 17 जून की शाम को आजाद व एक लड़का साथ में हुटार गांव आया.
गुमला : जारी थाना के जरडा गांव निवासी आजाद आलम को मानव तस्करी के मामले में जारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी आजाद आलम ने हुटार गांव की दो लड़कियों को बहला-फुसलाकर व अपहरण कर काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाकर बेचने के लिये अपने घर में लाकर रखा था. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जरडा गांव पहुंच कर आजाद आलम के घर की घेराबंदी की गयी.
तलाशी लेने के क्रम में आजाद आलम के घर के कमरा खुलवाने पर अंदर दो लड़कियों को बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों लड़कियों ने बताया कि आजाद आलम की शादी हुटार गांव में जगदीश भगत की बेटी संध्या कुमारी से हुई है. जिस कारण आजाद आलम का हुटार गांव आना-जाना होता था. जिसके कारण उससे हम लोगों का परिचय व जान पहचान हुआ था. 17 जून की शाम को आजाद व एक लड़का साथ में हुटार गांव आया.
दोनों लड़कियों को घर से बाहर बुलाकर बहला-फुसलाकर ज्यादा पैसा देने का प्रलोभन देकर एवं दिल्ली ले जाकर काम दिलाने की बात बोल कर अपने साथ बाइक से हुटार गांव से अपने घर जरडा ले गया. शुक्रवार की सुबह अपने साथ दिल्ली ले जाकर ज्यादा पैसा मिलने वाली जगह पर काम दिलाने की बात बोला. इसकी जानकारी हम लोगों के माता-पिता एवं परिजनों को नहीं है.