14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली ले जायी जा रहीं गुमला की चार युवतियों को आरपीएफ ने रेस्क्यू किया, कामडारा की हैं रहनेवाली

उन्होंने बताया कि सोमवार को लगभग चार बजे हटिया से दिल्ली जानेवाली झारखंड स्वर्ण जयंति एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-सात में आरपीएफ के एएसआई कृष्णा राय जवानों के साथ चढ़े. उन्होंने देखा कि बर्थ संख्या एक,चार, नौ व 12 पर चार युवतियां यात्रा कर रही हैं.

गुमला : मानव तस्करी का एक मामला बरकाकाना रेलवे सुरक्षा बल ने उजागर किया है. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने गुमला जिला से दिल्ली ले जायी जा रही चार युवतियों को मानव तस्कर से मुक्त कराया. इस संबंध में मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट बरकाकाना प्रभारी एम रमेश ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर पूरे मामले की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सोमवार को लगभग चार बजे हटिया से दिल्ली जानेवाली झारखंड स्वर्ण जयंति एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-सात में आरपीएफ के एएसआई कृष्णा राय जवानों के साथ चढ़े. उन्होंने देखा कि बर्थ संख्या एक,चार, नौ व 12 पर चार युवतियां यात्रा कर रही हैं. पूछताछ करने पर उक्त युवतियों ने बताया कि वे सभी दिल्ली जा रही हैं तथा उन्हें एस-छह कोच में बर्थ संख्या 25 व 28 पर बैठे सोमरा मुंडा ग्राम बोकरंदा थाना लापुंग जिला रांची तथा मंजू होरो ग्राम सारीगिरिजा टोली थाना कर्रा जिला खूंटी द्वारा ले जाया जा रहा है.

इसके बाद युवतियों व उन्हें दिल्ली ले जा रहे दो लोगों को ट्रेन से उतार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. जहां पूछताछ के क्रम में सोमरा मुंडा व मंजू होरो ने बताया कि वे चार युवतियों को दिल्ली ले जा रहे थे. ये उन्हें वहां काम कराने के लिए ले जा रहे थे. दिल्ली के लोगों को इन लड़कियों को देने के एवज में उन्हें एक लड़की पर दस हजार रुपये मिलते.

दोनों ने स्वीकार किया कि वे पूर्व में कई लड़कियों को काम कराने के लिए दिल्ली पहुंचाया है. सोमरा मुंडा व मंजू होरो रिश्ते में चाचा-भतीजी है. युवतियों को बरामद करनेवाले दल में एसआई निरंजन कुमार, महिला उपनिरीक्षक स्मृति रेखा दत्ता, महिला आरक्षी खुशबू मृर्ति व पींकी कुमारी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें