झारखंड: मानवता शर्मसार, नदी में नवजात को फेंकने से हुई मौत, शव बरामद
गुमला में एक नदी से नवजात का शव पुलिस ने बरामद किया है. नवजात को नदी में फेंक दिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया.
गुमला, दुर्जय पासवान. झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. शुक्रवार को नदी से एक नवजात का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात का शव बरामद कर लिया है. जन्म देने के बाद इस नवजात को किसने नदी में फेंका दिया. यह पता नहीं चल सका है. पुलिस शव बरामद कर जांच में जुट गयी है.
नदी से नवजात का शव बरामद
गुमला में एक नदी से नवजात का शव पुलिस ने बरामद किया है. नवजात को नदी में फेंक दिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची को नदी में फेंका गया है. इसलिए ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि बेटी के जन्म होने के कारण उसे फेंक दिया गया होगा या फिर अवैध संबंध के कारण इस वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है.
दो दिन पूर्व नवजात बच्ची के जन्म होने की उम्मीद
जानकारी के अनुसार घाघरा प्रखंड मुख्यालय के महदनिया टोला स्थित एक नदी से शुक्रवार की शाम लगभग 6.00 बजे घाघरा पुलिस ने एक नवजात का शव बरामद किया. नवजात के शव की स्थिति को देख अंदेशा लगाया जा रहा है कि दो दिन पूर्व नवजात बच्ची को जन्म के बाद नदी में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी दल बल के साथ नदी के समीप पहुंचे और शव को बरामद कर लिया.