16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने पत्नी को लाठी से पीट कर मार डाला

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर.

चैनपुर थाना के जयपुर गांव में रविवार की देर रात शराब के नशे में धुत अनीश एक्का (40) ने अपनी पत्नी रजनी एक्का (37) को लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह सात बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आरोपी अनीश एक्का को घर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रजनी एक्का के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपी ने अपना अपराध पुलिस के समक्ष स्वीकार करते हुए घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अनीश एक्का को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

सड़क हादसे में भाई-बहन घायल, भर्ती

घाघरा.

थाना क्षेत्र के बड़काड़ीह के समीप बाइक से गिर कर गुमला पुग्गू निवासी बादल बड़ाइक व उसकी छोटी बहन अराणसी कुमारी घायल हो गयी. ग्रामीणों ने घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी घाघरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बादल बड़ाइक को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बादल अपनी छोटी बहन को बाइक पर कलहेपाट बिरसा उरांव पब्लिक स्कूल हॉस्टल पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान बड़काड़ीह के समीप कुत्ता के सड़क में आने से अनियंत्रित होकर गिरने से दोनों घायल हो गये.

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

पालकोट.

बंगरू पंचायत के कुरा गांव निवासी जोंस तिर्की (29) ने बीते रविवार की रात अपने घर के बगल में पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पालकोट पुलिस के एएसआइ प्रमोद कुमार दल-बल के साथ गांव जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. मृतक का पिता एडमोन तिर्की ने बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी.

नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, जेल

पालकोट.

पालकोट पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर घर से भगा कर ले जाने के आरोपी पेटसेरा गांव निवासी रोहित एक्का (21) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. नाबालिग को भगाने के मामले में उसके पिता ने पालकोट थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही उसकी निशानदेही पर नाबालिग को बरामद कर लिया गया है.

सड़क हादसे में पांच घायल

घाघरा.

प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड कॉलेज मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में सोमवार की दोपहर पति-पत्नी समेत तीन बच्चे घायल हो गये. घायलों में पेशरार प्रखंड के चांदपुर निवासी सुकेश नगेसिया, पत्नी गीता देवी, रुपाली कुमारी, आदित्य कुमार व अनिमा कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद घायलों को घाघरा सीएचसी लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी एक ही बाइक पर सवार होकर नेतरहाट अपने रिश्तेदार के घर से दशहरा मेला देख कर लौट रहे थे. बाइक चालक सुकेश नगेसिया नशे में धुत था. प्रखंड मुख्यालय के कॉलेज मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

गुमला.

गुमला में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना घाघरा थाना के टोटांबी के समीप सोमवार की दोपहर घटी. सड़क हादसे में घायल टोटांबी निवासी प्रकाश उरांव (35) की मौत सदर अस्पताल लाने के क्रम में हो गयी. टोटांबी निवासी प्रकाश उरांव पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. 108 एंबुलेंस की हड़ताल के कारण उसे समय पर एंबुलेंस मुहैया नहीं हो पाया. इस दौरान ममता वाहन गुमला आने के क्रम में उसने उक्त घायल को वाहन में लाद कर सदर अस्पताल गुमला लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित बेहराटोली के समीप घटी. रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल संजीत उरांव की मौत रांची के एक निजी अस्पताल में हो गयी. परिजन उसके शव को देर रात गुमला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सोमवार को एसआइ विनय कुमार महतो ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मरवा निवासी संजीत उरांव, सरजाना घाघरा निवासी चंदेश्वर उरांव व असनी निवासी सुदर्शन पन्ना एक बाइक में सवार होकर चंदाली गांव से कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के पीछे डीपाटोली जाने के क्रम में डीपाटोली मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से टक्कर मारने से घायल हो गये थे. इलाज के बाद संजीत टोप्पो, प्रिंस उरांव व प्रदीप तिर्की की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन संजीत उरांव को परिजन रिम्स नहीं ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, जेल

रायडीह.

रायडीह पुलिस ने सोमवार को मां की हत्या करने वाले आरोपी बेटे सिलम पाकरटोली निवासी झारिया नगेशिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सिलम पाकरटोली निवासी झरिया नगेशिया ने मामूली विवाद के कारण अपनी मां नेहायरी देवी (61) की कुदाल के बेंत से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. हत्या की सूचना रायडीह पुलिस को ग्रामीणों की मदद से मिली थी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं घटना की जांच-पड़ताल करते हुए हत्या के आरोपी बेटे की गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ में बेटे ने हत्या की बात स्वीकार की. हत्या में प्रयुक्त कुदाल के बेंत को अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद की गयी थी. सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें