पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

पालकोट पुलिस ने होलिका देवी हत्याकांड मामले का किया उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:10 PM

पालकोट (गुमला).

पालकोट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर होलिका देवी हत्याकांड मामले का उद्भेदन कर लिया है. होलिका देवी की हत्या उसके पति संजय साहू ने ही की थी. पुलिस ने पति संजय साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पालकोट थाना में एसडीपीओ बसिया नाजिर अख्तर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि संजय साहू ने अपनी पत्नी का दूसरे किसी व्यक्ति से अवैध संबंध के शक में हत्या की थी. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की शाम 4:40 बजे चौकीदार अनिता किंडो के माध्यम से पालकोट थाना प्रभारी को सूचना मिली कि दतली जंगल में एक महिला का शव पड़ा है. इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए घटनास्थल के लिए प्रस्थान किये, जहां ग्रामीणों के समक्ष मृत महिला की पहचान होलिका देवी के रूप में की गयी. शव के निरीक्षण करने पर पता चला कि मृतका के गले पर नुकीली हथियार से मार कर हत्या की गयी है. इसके बाद इस संबंध में मृतका के पिता शंकर सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर पालकोट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ नाजिर अख्तर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. इसके बाद गुप्त सूचना पर मृतका के पति संजय साहू को गिरफ्तार किया गया. संजय साहू से पूछताछ के क्रम में उसने बताया गया कि उसकी पत्नी मृतका होलिका देवी का किसी अन्य लड़के से अवैध संबंध था. इसको लेकर वह अपनी पत्नी की हत्या की है. अभियुक्त संजय साहू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा लोहे का रॉड व मृतका के पर्स को तपकारा के पुल के नीचे से बरामद किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ बसिया, पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर, पुअनि गौतम वर्मा, पुअनि रामचंद्र यादव, सअनि पारतो खलखो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version