मांगें पूरी नहीं हुई, तो जारी रहेगी हड़ताल : सचिव
आठ सूत्री मांगों को लेकर सेविकाओं व सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
गुमला.
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश गुमला जिले के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर गुमला जिला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं व सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को शुरू हुई. आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र का कामकाज छोड़ कर कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप हड़ताल पर बैठी है. इससे पूर्व संघ का प्रतिनिधिमंडल ने संघ की आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को गुमला में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (झारखंड सरकार) की मंत्री बेबी देवी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को संघ की मांगों से अवगत कराते हुए मांगों को पूरा करने की मांग की. इधर, संघ की जिला मंत्री तारा देवी ने कहा कि पूर्व में प्रखंड व जिला से लेकर राज्य स्तर पर झारखंड सरकार को भी संघ की मांगों से अवगत कराया गया है. इसपर सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि संघ की मांगों पर गौर किया जायेगा. परंतु अभी तक संघ की मांगों को पूरा करने की दिशा में पहल तक नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि संघ की मांगें जायज है. मांगें पूरी नहीं हुई, तो हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर देवयंती देवी, माला देवी, मीरा देवी, अनिता बिरूवा, राखी देवी, बहालेन कच्छप, लीना सिन्हा, पुष्पा देवी, सावित्री देवी, सीता तिग्गा, रेखा कुमारी, सुंदरी तिर्की, रीमा देवी आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है