मांगें पूरी नहीं हुई, तो और तेज होगा आंदोलन

कर्मचारियों नौ सूत्री मांगों को लेकर निकाली रैली

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:01 PM

गुमला.

झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग गुमला जिले के सभी कर्मचारी 23 दिनों से हड़ताल पर हैं, जिससे सरकारी कामकाज में परेशानी हो रही है. हड़ताल के 23वें दिन अपनी नौ सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने व सरकार के प्रति अपना रोष दिखाते हुए कचहरी परिसर से विभिन्न कार्यालय से होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गयी. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने दर्जनों की संख्या में अपनी जायज मांगों के समर्थन में हड़ताल में शामिल हुए. बताया गया कि कल तक पूर्ण रूप से सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हड़ताल में चले जायेंगे. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के अंकुर किंडो ने बताया कि सरकार जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं करेगी. हमलोग पूर्ण रूपेण हड़ताल में ही रहेंगे. बाबूलाल उरांव द्वारा बताया गया कि यदि सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो आंदोलन और तीव्र गति से किया जायेगा. वैशाली कुमारी ने बताया गया कि सरकार निश्चित रूप से झुकेगी और हमारी मांगों को पूरा करने के लिए विवश होना पड़ेगा. युवा वर्ग के कर्मी ने बताया कि अभी तो हमलोग शुरुआत किये हैं. अभी पूरी ऊर्जा बाकी है. आगे की रणनीति इससे भी बड़ी होगी, ताकि सरकार को निश्चित रूप से झुकना पड़ेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र गोप, सचिव प्रकाश चंद्र भगत, त्रिभुवन नाथ निराला, राकेश किंडो, अजीत कुमार चौधरी, दिनेश कुमार गोप, शैलेश साहू, राकेश रवींद्र, विष्णु चरण भगत, दिनेश्वर भगत, अभिषेक वर्मा, अंकिता कुमारी, सदानंद, रूपा कुमारी, संजय गोप, सुनील साहू, पिंकी तिर्की, अर्पणा कुमारी, निपुणता कुमारी, कल्याणी कुमारी, वैशाली कुमारी, अंकिता कुमारी, बसंती कुमारी असुर, रजंती कुमारी, कौशिक कुमार, शुभम कुमार, पंकज कुमार, अभिजीत आनंद, पंकज कुमार आदि मौजूद थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version