हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई, करेंगे सड़क जाम
जशपुर रोड ऑटो चालक संघ की हड़ताल जारी
रायडीह. शहर के जशपुर रोड में चलने वाले सभी टेंपो चालक चार दिन से हड़ताल पर हैं. इस कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से टेंपो चालक रायडीह, मांझाटोली के बस पड़ाव के समीप सड़क किनारे टेंपो को खड़ा कर देते हैं और रोज नगरपालिका गुमला के प्रति विरोध प्रदर्शन करते हैं. टेंपो चालकों ने अपनी समस्याएं बताते हुए बताया कि हम रोज पांच से दस रुपये की सवारी बैठा कर बहुत मुश्किल से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. नगर पालिका गुमला द्वारा हमारे साथ बहुत जाति की जा रही है. हम टेंपो चालकों के साथ अवैध वसूली की जा रही है. जशपुर रोड के टेंपो चालकों से सबसे पहले एलआइसी बिल्डिंग के पास 40 रुपये का टोकन काटा जाता है. इसके बाद आगे बढ़े, तो बस स्टैंड रोड में 20 रुपये का टोकन काटा जाता है. वहां से आगे बढ़े, तो सिसई रोड बाजारटांड़ के समीप 40 रुपये का टोकन काटा जाता है. एक टेंपो चालक से एक दिन में नगर पालिका 100 रुपये वसूली कर रही है, जो अवैध है. इतना ही नहीं पैसा देने में आनाकानी करने पर नगरपालिका के टोकन काटने वाले एजेंटों द्वारा चालकों के साथ गाली-गलौज, मारपीट व अभद्र व्यवहार किया जाता है. इस कारण शनिवार को चौथे दिन भी हम सभी हड़ताल पर हैं. हमारी मांग है कि सबसे पहले नगरपालिका हमें टेंपो स्टैंड मुहैया करायें. साथ चालक के साथ गाली-गलौज, मारपीट करने वाले एजेंटों को हटायें और प्रतिदिन एक ऑटो से 20 रुपये की ही वसूली की जाये. यदि हमारी मांगें जल्दी पूरी नहीं होती है, तो हमारा आंदोलन उग्र होगा. हम इसके विरुद्ध सड़क जाम करने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
